NIELIT DOEACC CCC Mouse Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Mouse Study Material Notes in Hindi English माउस (Mouse) इस पोस्ट में माउस, ट्रैकबॉल, जॉयस्टिक, लाइट पेन, टच, ग्राफिक टैबलेट, बार कोड रीडर इत्यादि के Study Material Notes विस्तृत रूप से दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त ccc से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी हमारी पोस्ट में दी गई हैं।

NIELIT DOEACC CCC Mouse Study Material Notes in Hindi English
Mouse यह एक प्रकार की प्वाइण्टिंग युक्ति है। इसका प्रयोग कर्सर (टैक्स्ट में आपकी पोजिशन दर्शाने वाला ब्लिकिंग प्वाइण्ट) या प्वाइण्टर को एक स्थान-से-दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए करते हैं। इसके अतिरिक्त माउस का प्रयोग कम्प्यूटर में ग्राफिक्स (Graphics) की सहायता से कम्प्यूटर को निर्देश देने के लिए करते हैं। यह कई प्रकार के होते है। जैसे- वायरलैस, ऑप्टिकल, मैकेनिकल माउस आदि। सामान्यत: इसमें दो बटनों के मध्य एक स्क्रॉल व्हील लगा होता है, जिससे ऊपर नीचे घुमाकर एप्लीकेशन विण्डो को स्क्रीन पर कण्ट्रोल किया जाता है।

Mouse is a pointing device that allows to control the movement of a pointer (also known as mouse pointer) on screen. It performs various functions by detecting two- dimentional motion relatively to its supporting surface. It can be of different type like wired mouse, wireless mouse optical mouse, mechanical mouse etc. Generally, It has two buttons, i.e. a right button. It also include a scroll wheel between the buttons to scroll up and down the application window.
CCC ट्रैकबॉल (Trackball) Study Notes

यह एक प्रकार की प्वाइण्टिंग युक्ति है, जिसे माउस की तरह प्रयोग किया जाता है। इसमें ऊपर की सतह पर बॉल होती है जिसका प्रयोग कर्सर के मूवमेण्ट को कण्ट्रोल करने में होता है। इसके टॉप पर एक बॉल होती है जिसे अंगुलियों के माध्यम से ऊपर-नीचे घुमाया जाता है, जिससे इसके आंतरिक रॉलर्स के द्धारा सिग्नल कम्प्यूटर तक पहुँचते हैं।
It is designed for computer generally serves as mouse replacement. It is primarily used to move the cursor on the screen. It has a ball on its top which can be rolled with fingers and the internal rollers sense the motion, which is transmitted to the computer.
NIELIT DOEACC जॉयस्टिक (Joystick) Study Material

यह भी एक प्रकार की प्वाइण्टिंग युक्ति होती है। जो सभी दिशाओं मे मूव करती है। इसमें एक हैण्डल भी होता है, जोकि कर्सर के मूवमेण्ट को कण्ट्रोल करता है। यह लगभग माउस की ही तरह होती है किन्तु इसमें माउस की तरह स्क्रॉल करने की आवश्यकता नहीं होती। जॉयस्टिक का सर्वाधिक प्रयोग विभिन्न कम्प्यूटर गेम्स खेलने में किया जाता है।
It is also a pointing device like the mouse, which consists of a stick that pivots on a spherical ball on its base. Joystick is similar to mouse except that the movement of coursor on screen stops working as soon as user stop moving the mouse, but with a joystick, the pointer continues moving in the previously pointing direction. Commonly, joysticks are used for playing computer games.
CCC लाइट पेन (Light Pen) Study Notes

इसको प्रकाशीय कलम भी कहा जाता है। यह एक इलेक्ट्रो- ऑप्टिकल प्वाइण्टिंग युक्ति है। इसका प्रयोग ड्राइंग तथा ग्राफिक्स बनाने के लिए एवं मेन्यू से चुनाव करने के लिए होता है।
इसका प्रयोग मुख्यत: पर्सनल डिजिटल असिस्टेण्ट में होता है। यह पेन स्क्रीन पर जाकर प्रकाश को सेन्स करता है, जिसके बाद पल्स उत्पन्न होती है। इसके द्धारा स्क्रीन पर किसी विशिष्ट स्थिति को पहचानने में मदद मिलती है।
It is a pointing device shaped like a pen. The tip of the light pen contains a light sensitive element which is placed against the screen. Detects the light from the screen. Enabling the computer to identify the location of the tip of pen on the screen. It is used to draw images or graphics on the screen.
DOEACC टच स्क्रीन (Touch Screen) Study Notes

यह एक इलेक्ट्रॉनिक विजुअल डिस्पले है, जो यूजर के टच की उपस्थिति तथा लोकेशन को डिटेक्ट करता है।
जब यूजर की अंगुलियाँ टच स्क्रीन पर पड़ती हैं उस समय कम्प्यूटर को एक मैसेज (सिग्नल) भेजा जाता है। यह मैसेज स्क्रीन की उस लोकेशन को बताता है, जहाँ जिसे छुआ गया है। टच स्क्रीन का सबसे अधिक प्रयोग मोबाइल में होता है।
It is an electronic visual display that detect the presence and location of a touch within the display area. The term touch screen generally refers to touching the display of the device with a finger or hand. It send a signal to the computer. The signal gives the location on the screen, which has been touched.
NIELIT ग्राफिक टैबलेट (Graphic Tablet) Study Material

ग्राफिक टैबलेट या डिजिटाइयर्स के पास एक विशेष कमाण्ट होती है, जो ड्राइंग, फोटो आदि को डिजिटल सिग्नल में बदलती है। इसको केवल टैबलेट भी कहा जाता है। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक राइटिंग एरिया (लिखने का स्थान) तथा एक विशेष पेन होता है। इस पेन के द्धारा यूजर हाथ से इमेज बना सकता है जब यूजर पेन के द्धारा टैबलेट पर कुछ इमेज बनाता है, चो वह इमेज स्क्रीन पर दिखाई देती है। यह पेन माउस की तरह कर्सर को मूव करने के भी काम आता है।
A graphics tablet (or digitizer, digitizing tablet or simply tablet) is an input device that consists of an electronic writing area and a special pen that works with it. It allows artists to create hand-made image and graphical images with motion and action, similar to the way, a person draws images with pencil and paper.
When user draws anything on the tablet with the special en, the drawing appears on the screen. The pen can also be used like a mouse to move the cursor and click.
CCC बार कोड रीडर (Barcode Reader) Study Notes

इस इनपुट युक्ति का प्रयोग किसी उत्पाद पर छपे हुए कोड को पढ़ने के लिए किया जाता है। इसमें से एक प्रकाश किरण निकलती है, जिसको बार कोड इमेज पर रखा जाता है। बार कोड रीडर में एक लाइट सेन्सिटिव डिटेक्टर है, जो बार कोड इमेज को दोनों तरफ से पड़ता है। एक बार में कोड को पड़ने के बाद यह उसको सांख्यिक कोड में बदल देता है। इस रीडर का सर्वाधिक प्रयोग सुपर मार्केट में ही चोता है, इसके द्धारा किसी वस्तु का मूल्य रीड किया जाता है। बार कोड हल्की और गाढ़ी स्याही की उर्ध्वाधर रेखाएँ होती है, जिन्हें मशीन आसानी से पढ़ लेती है। इसका उपयोग अधिकतर सुपर मार्किटों जैसी जगह होता है।
A barcode is a machine readable representation of information in the form of stripes of dark and light dink. It is an input device used for reading printed barcodes (Universal product code) available on product to be sold. A barcode reader emits a beam of light, which reflects off the barcode image. A light sensitive detector in the barcode reader identifies the barcode image by recognizing special bars at both ends of the image. Once code is identified, it is converted into a numeric code. It is mainly used in super market where barcode scanner reads the price of products.
You may also Like