Maxen Computer Education

Shiksha Mitra Online Application Form for TET

Shiksha Mitra Online Application Form for TET

Shiksha Mitra Online Application Form for TET :

शिक्षामित्रों व Teacher बनने की तैयारी में जुटे Candidates के लिए ये खबर अहम है! उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test, UP TET) 2017 कराने की तेयारियां तेजी से शुरु हो गई हैं! इसके लिए Online आवेदन की Website तैयार करने के लिए Two agencies को Letter भी लिखा जा चुका है! अब Website शुरु होने का रोस्टर मिलते ही आवेदन लेने की Process Start हो जाएगी!

Shiksha Mitra Online Application Form for TET
Shiksha Mitra Online Application Form for TET

प्रदेश में 2011 से Teacher Eligibility Test की परीक्षा One Year को छोड़कर निरंतर हो रही है! खास बात यह है कि जिस तरह से Exam के वर्ष बढ़ते जा रहे हैं, उसी तरह से Exam परिणाम में सफलता प्रतिशत घटता जा रहा है! 2016 में महज 11 फीसद Candidate Pass हो सके थे, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 17 फीसद रहा है! इससे साफ हैं कि इस Exam को Pass करना आसान नहीं है!

इस Year की तादाद में Exam देंगे! ज्ञात हो कि शीर्ष Court ने Assistant Teacher पद पर उनका समायोजन रद्द कर दिया है और TET Pass करके Teacher बनने के लिए दो अवसर देने का राज्य सरकार को निर्देश दिया है! उस लिहाज से शिक्षामित्रों के लिए यह TET पहला अवसर भी होगा!
परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Examination Regulatory Authority) कार्यालय इधर कई दिनों से इस Exam की तैयारियों में जुटा है! सचिव Dr. Sutta Singh ने Online आवेदन के लिए सरकार की Two agencies NIC व UP Disco को Letter भेजकर प्रस्ताव माँगा है! यह प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन की Website खोले जाने की मियाद भी तय हो जाएगी! उसी के बाद सचिव शासन को प्रस्ताव भेजकर अनुमति लेंगी!

तैयारी है कि Online आवेदन लेने का कार्य September Month के दूसरे पखवारे में हर हाल में शुरु जाए, ताकि परीक्षा November Month में कराकर इसी Year Result भी दिया जा सके! उम्मीद है कि इस बार आवेदकों की संख्या करीब Ten Lakh के आसपास होगी ऐसे में परीक्षा Pass करने की प्रतिस्पर्धा कठिन होने के आसार हैं!

UPTET के लिए NIC Letter भेजा :

UP के Government Primary Or High Primary Schools में Teacher बनने के लिए अनिवार्य TET September में कराने की तैयारी है Examination Regulatory Authorityकी ओर से Online आवेदन Process के लिए NIC को Letter भेजा गया है!
NIC से सहमति मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा! इस बार 10 Lakh से अधिक Candidates के Primary Or High Primary स्तर की Exam में शामिल होने का अनुमान है! B.T.C. प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ने के कारण संख्या बढ़ेगी! इससे पहले 19 December 2016 को Teacher Eligibility Test (TET) कराया गया था! High Primary व Primary स्तर की Exam के लिए क्रमशः 5,01,821 Or 2,54,068 Candidate पंजीकृत थे! First व Second पाली के लिए क्रमशः 858416 Exam Center बनाए गए थे!

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment