Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Chromatography Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Chromatography Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Chromatography Study Material In Hindi

वर्णलेखन या क्रोमैटोग्राफी

SSC CGL TIER 1 Chromatography Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Chromatography Study Material In Hindi

कार्बनिक यौगिकों के शोधन तथा पृथक्करण की यह आधुनिक विधि है। यह स्वॉट (Tswett) द्वारा खोजी गई। यह विधि पौधों के रंगीन वर्णक (Coloured pigment) को पृथक करने के लिए प्रयुक्त की जाती है।

Know Reverse Osmosis For SSC CGL TIER 1

व्युत्क्रम परासरण

  • यह वह विधि है जिसमें अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक दो विलयनों में से अधिक सान्द्रता वाले विलयन पर दाब लगाने पर , विलायक के अणु अधिक सान्द्रता वाले विलयन से कम सान्द्रता वाले विलयन की ओर गति करने लगते हैं।
  • यह विधि समुद्री जल से शुद्ध जल प्राप्त करने के लिए प्रयुक्त की जाती है।

Physical Change Study Material In Hindi

भौतिक परिवर्तन

  • वह परिवर्तन है जिसमें केवल पदार्थ के भौतिक गुण; जैसे-रंग, कठोरता, घनत्व, गलनांक आदि परिवर्तित होते हैं।
  • इसमें पदार्थ का संघटन तथा रासायनिक गुण प्रभावित नहीं होता है। उदाहरण-क्रिस्टलीकरण, ऊर्ध्वपातन, पेड़ों को काटना, नमक को पानी में घोलना, मोमबत्ती का जलना।
  • ये उत्क्रमणीय होते हैं।

Know Chemical Change Study Material In Hindi 

रासायनिक परिवर्तन

  • ये परिवर्तन पदार्थ के संघटन तथा रासायनिक गुणों को प्रभावित करते हैं।
  • इनमें नये पदार्थ का निर्माण होता है।

उदाहरण-ईंधन का दहन, मोमबत्ती का जलना, जल का विद्युत-अपघटन, कागज का जलना, प्रकाश-संश्लेषण, फलों का पकना आदि।

  • ये अनुत्क्रमणीय होते हैं।

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment