Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Lens Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Lens Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Lens Study Material In Hindi

लेन्स

SSC CGL TIER 1 Lens Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Lens Study Material In Hindi

Types Of Lens For SSC CGL TIER 1 

लेन्स दो प्रकार के होते हैं

  1. उत्तल लेन्स
  2. अवतल लेन्स

प्रकाशिक बिन्दु (Optical Centre) यह लेन्स के अन्दर स्थित वह बिन्दु है, जिससे गुजरने पर प्रकाश किरणों का विचलन नहीं होता है।

मुख्य अक्ष (Principal Axis) लेन्स के दोनों पृष्ठों के वक्रता केन्द्र को मिलाने वाली रेखा को लेन्स का मुख्य अक्ष कहते हैं।

फोकस (Focus) मुख्य अक्ष के समानान्तर आने वाली किरणें लेन्स के अपवर्तन के पश्चात जिस बिन्दु पर मिल जाती है अथवा मिलती हुई प्रतीत होती है, उसे लेन्स का फोकस कहते हैं।

फोकस दूरी (Focal Length) प्रकाशिक केन्द्र से फोकस तक की दूरी को फोकस दूरी कहते हैं।

  • उत्तल लेन्स की क्षमता व फोकस दूरी धनात्मक एवं अवतल लेन्स की क्षमता व फोकस दूरी ऋणात्मक होती है।
  • जब लेन्स उससे अधिक अपवर्तनांक वाले द्रव में डुबाया जाता है, तो इसकी फोकस दूरी बढ़ जाती है तथा उत्तल लेन्स, अवतल लेन्स की भाँति तथा अवतल लेन्स, उत्तल लेन्स की भाँति होता है।
  • द्रव में वायु का बुलबुला अवतल लेन्स की भाँति कार्य व्यवहार करता है।

Convex lens reflections for different positions of the object

उत्तल लेन्स द्वारा वस्तु की विभिन्न स्थितियों के लिए बने प्रतिबिम्ब

वस्तु की स्थिति

प्रतिबिम्ब की स्थिती

प्रतिबिम्ब की प्रकृति एवं वस्तु की तुलना में आकार

अनन्त परF2 परवास्तविक, बहुत छोटा एवं उल्टा
C1से परेF2 एवं C2 के बीचवास्तविक, छोटा तथा उल्टा
C1 परC2 परवास्तविक, बराबर, उल्टा
C1 एवं F1 के बीचC2 से परेवास्तविक, बड़ा, उल्टा
F1 परअनन्त परवास्तविक, बहुत बड़ा, उल्टा
C1  एवं F1 के बीचलेन्स की उसी जिस ओर वस्तु है।आभासी, सीधा तथा आवर्द्धित

The position and nature of the image formed in the concave mirror For SSC CGL TIER 1

अवतल दर्पण में बने प्रतिबिम्ब की स्थिति एवं प्रकृति

वस्तु की स्थिति

प्रतिबिम्ब की स्थितिवस्तु की तुलना में प्रतिबिम्ब का आकार

प्रतिबिम्ब की प्रकृति

अनन्त परफोकस परबहुत छोटा (बिन्दु मात्र)उल्टा व वास्तविक
वक्रता केन्द्र एवं अनन्त के बीचफोकस एवं वक्रता केन्द्र के बीचछोटाउल्टा व वास्तविक
वक्रता केन्द्र परवक्रता केन्द्र परसमान आकार काउल्टा व वास्तविक
फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीचवक्रता केन्द्र एवं अनन्त के बीचबड़ाउल्टा व वास्तविक
फोकस परअनन्त परबहुत बड़ाउल्टा व वास्तविक
फोकस तथा ध्रुव के बीचदर्पण के पीछेबड़ासीधा व आभासी

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment