Maxen Computer Education

CCC Sample Paper in Hindi 1

81 डिजिटल करप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है?

(A) गणना              (B) मापन

(C) विद्युत               (D) लॉजिकल सिद्धांत पर  

82. निम्न में से कौन एक कम्प्यूटर आंकडों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता है?

(A) चिप                      (B) बाइट

(C) बग                           D) बिट  

83. ओ०एम०आर० का तात्पर्य है

(A) ऑप्टिकल मार्क रीडर

(B) ऑक्टल मशीन रीडर

(C) ऑप्टिकल मशीन रीडर

(D) ऑक्टल मार्क रीडर

84. आई०आर०सी० का तात्पर्य है

(A) इन्टरनेट रीयल टाइम कम्यूनिकेशन

(B) इन्टरनेट रिले चैट

(C) इन्टरनेट रीयल टाइम चैट

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

85. सी०ए०डी० का तात्पर्य है

(A) कम्प्यूटर एल्गोरिथ्म फॉर डिजाइन

(B) कम्प्यूटर एडेड डिजाइन

(C) कम्प्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

86. शासन के लिए कम्प्यूटरों के प्रयोग को कहा जाता है

(A) कम्प्यूटर गवर्नेन्स

(B) ई-मेल गवर्नेन्स

(C) इन्टरनेट गवर्नेन्स

D) ई-गवर्नेन्स

87. कम्प्यूटर अपनी शक्ति प्राप्त करता है

(A) अपनी गति से

(B) शुद्धता से

(C) स्मृति से

D) उपरोक्त सभी से

88. वीडियो मेल से हम क्या भेज सकते हैं ?

(A) ग्राफिक्स                (B) वीडियो क्लिप्स

C) वीडियो मैसेज           (D) ये सभी

89. ‘डाटा’ का एकवचन क्या है ?

(A) डेटम                (B) डाट

(C) डाटा              (D) कोई नहीं

90. ‘माइक्रोसॉफ्ट वर्ड’ उदाहरण है

(A) एक ऑपरेशन सिस्टम का

(B) एक इनपुट डिवाइस का

(C) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का

(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

91. एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है

(A) चित्र डाटा संशोधन हेतु

(B) पद्यांश डाटा संशोधन हेतु

(C) संख्यात्मक डाटा संशोधन हेतु TV

(D) उक्त में कोई नहीं

92. ‘ब्लॉग’ शब्द दो शब्दों का संयोजन है

(A) वेब-लॉग                            (B) वेव-लॉग

(C) वैब-ब्लॉग                           (D) वैड-लॉग

93. ‘कमान्ड्स’ को ले जाने की प्रक्रिया है

(A) फेचिंग                        (B) स्टोरिंग

(C) डिकोडिंग                     (D) एक्जीक्यूटिंग

94. वर्चुअल मैमोरी का आकार निर्भर करता है।

(A) एड्रेस लाइन्स पर

(B) डाटाबेस पर

(C) डिस्क स्पेस पर

(D) ये सभी

95. निम्न में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है ?

(A) गूगल                        (B) अल्टाविस्टा

(C) साइंस डायरेक्ट               (D) ऑरकुट

96. चित्र संदेश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा?

(A) 28 दिन               (B) 30 दिन

(C) 15 दिन                (D)7 दिन

97. सिम (SIM) का पूरा स्वरूप है

(A) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल

(B) सब्स्क्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन

(C) सेल्फ आइडेंटिटी मशीन

(D) सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल

98. एस०एम०एस० का अर्थ है

(A) स्विफ्ट मेल सिस्टम

(B) शॉर्ट मैसेजिंग सर्विस

(C) शॉर्ट हैण्ड मैन्युअल स्क्रिप्ट

(D) स्पीड मेल सर्विस

99. हैकिंग से आप क्या समझते हैं ?

(A) सचिंग                                (B) सिक्योरिटी

(C) दोनों (A) तथा (B)                (D) इनमें से कोई नहीं

100. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है

(A) हार्ड डिस्क में

(B) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में

(C) केवल पाठन स्मृति में

(D) उक्त में से कोई नहीं

Leave a Comment