Primary Teachers Record Published Online
Primary Teachers Record Published Online : प्राथमिक Schools में जिन युवाओ का चयन शिक्षक पद पर हुआ था अब उन युवाओ के नाम को सार्वजिक कर दिया गया है ! आप को बता दे की पदेश में बहुत से जनपद तो ऐसे है जिन्होंने एनआईसी website पर भर्ती प्रक्रिया का रिकॉर्ड अपलोड कर दिया है ! और बचे हुये बाकि जिलो में भी यही काम किया जाना है ! लेकिन हम सब की सोच से इस प्रक्रिया की रफ्तार बहुत धीमी हे ! क्योकि अब तक तो यह काम पुरे प्रदेश में हो जाना था, पर ऐसा नही हुआ है , और केवल कुछ जिले ही ऐसे है जहाँ पर रिकॉर्ड अपलोड किया गया है ! और ऐसे ही नई न्युक्ति करने के लिए भी चिन्हित युवाओ के सत्यापन भी देरी से किये जा रहे है !
बेसिक शिक्षा परिषद schools में चल रही 72825 शिक्षको की भर्ती के तहत जिन युवाओ का चयन हुआ था वो वो भले ही स्कूल में बच्चो को शिक्षा दे रहे है, पर उनका नाम व उनके अंक अब तक सार्वजनिक नही हुये है ! जब पिछली बार इन सब चयनित शिक्षको का नाम सुप्रीम court में आया तो तब जाकर चयनित अभ्यर्थियो के नाम वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए वादा किया ! और फिर इसी के तहत सब बेसिक शिक्षा अधिकारियो के पास निर्देश भेज दिया गया !