16448 Assistant Teacher Bharti Merit Cut off Siddharthnagar
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर
विज्ञप्ति/सुचना
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विधालयो में रिक्त 16448 Assistant Teachers के पदों पर भर्ती के अंतर्गत अ.ज.जाती के रिक्त पदों को अ.जा. के अभ्यर्थियो से भरे जाने के सम्बन्ध में निर्गत सचित. उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद, इलाहाबाद के पत्रांक में शि.प./ 16310-16403/2016-17 Date 06.02.17 के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में अ.ज.जा. के रिक्त पदों के साथ ही सामन्य/अ.पि.वर्ग/अ.जा. के अवशेष रिक्त पदों के प्रति जनपदीय चयन समिति द्वारा प्रथम Counselling में सम्मिलित सामन्य/अ.पि.वर्ग एवं दिव्तीय Counselling में सम्मिलिति अनु.जाति/ दिव्यांग (द्रष्टिबाधित) अभ्यर्थियो की मेरिट सूचि में से अन्तिम रूप से चयनित ऐसे अर्ह अभ्यर्थी जो निम्नानुसार अंकित निर्धारित गुणांक अंतर्गत हो, दिनांक 17.03.2017 को प्रात: 11.00 बजे कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सिद्धार्थनगर में जनपदीय तैनाती समिति के समक्ष स्वंय उपस्थित होकर तैनाती हेतु विधालय विक्ल्पपत्र प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे |