BLEd Compulsory for UP Primary Teachers Bharti Online Form 2017
BLEd Compulsory for UP Primary Teachers Bharti Online Form 2017 : UP Lucknow बड़ी खबर :Primary Teachers बनने के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियो के लिए बड़ी खबर अब UP Primary Teachers बनने के लिए BTC नही बल्कि BLEd करना पड़ेगा | यदि आप Teachers बनने के लिए तैयारी कर रहे है तो Diploma Elementary Education (DLE.d) करे | आप 14 June 2017 से इसके लिए Online Application Form भर सकते है |
कहाँ कितनी सीटे
सत्र 2016-2017 के लिए Education Training Institute (Diet) व निजी Colleges में केवल 81600 Seats पर प्रवेश कराया जाना है | यह अनुमर लगाया जा रहा है की आने वाले September 2017 के पहले सप्ताह से ही प्रशिक्षण को भी शुरू करा दिया जाएगा | निजी Colleges की संख्या कुल 1422 है | DLE.d के लिए केवल 1422 निजी Colleges की संख्या है, जिनमे सीटो की संखया करीब 71100 सीते है और जबकि Government Colleges में Seats की संख्या की बात की जाए तो उनमे 10500 Seats | यदि Online Application Form भरने पर अभ्यर्थी द्वारा किसी भी तरह से कोई भी गलती होती है तो उसे Last Date से पहले दोबारा से पंजीकरण कराना पड़ेगा और फीस जमा करने के बाद में नया आवेदन फॉर्म भरना पड़ेगा | और उसके बाद पुरम में भरे गये आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा और केवल अंतिम भरे गये आवेदन को ही मानी कर लिया जाएगा |
BLEd Online Form में की गयी गलती को कैसे सुधारे
विद्यार्थियो के द्वारा आवेदन के साथ में लगाये हुए High School, Intermediate Graduate Exam के अंको के प्रतशत के योग के आधार पर गुणांक करते हुए श्रेष्टता सूचि को तैयार किया जाएगा और वरीयता क्रम में वर्ग श्रेणीवार चयन कर दिया जाएगा | चयन किये जाने के समय पर यदि कसी एक ही वर्ग श्रेणी के दो अभ्यर्थियो के गुणांक बराबर पाए जाते है तो उन दोनों में से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी | यदि गुणांक और आयु भी एक समान पाई जाती है तो अंग्रेजी वर्णमाला के कर्म में अभ्यर्थियो के नाम के अनुरप वरीयता दी जायेगी | DLE.d के लिए 14 June 2017 से आवेदन जारी किया गया जिससे इसके प्रति भ्यर्थियो में काफी रूचि देखने को मिली | छात्रों में इसके लिए उत्सुकता उनके चेहरे से साफ़ नजर आ रही थी | वरिष्ठ अधिकारी से सुचना मिली है की इस Course को किये जाने के बाद Teachers बनने की राह और आसन हो जायेगी |