CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download
CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download : CCC Exam Important Question Answer Study Material in Hindi.

- सॉफ्टवेयर के…… में कमाण्डों और ऑप्शनों की सूचियाँ होती है।
- टाइटल बार
- मेन्य बार
- फॉर्मूला बार
- टूल बार
- हेल्प मेन्यू किस बटन पर उपलब्ध होता है?
- एण्ड
- स्टार्ट
- टर्न ऑफ
- रीस्टार्ट
- आप अपनी पर्सनल फाइल या फोल्डर……में रख सकते हैं।
- माई फोल्डर
- माई डॉक्यूमेंट
- माई फाइल्स
- माई टेक्स्ट
- निम्न में से किस प्रकार के मेन्यू को ड्रॉपडाउन मेन्यू भी कहते हैं?
- फ्लाई आउट
- कैस्केडिंग
- पॉप अप
- पुल डाउन
- …..कमाण्डों की वे सूचियाँ है, जो स्क्रीन पर प्रकट होती है।
- जी.यू.आई.
- आइकन
- मेन्यू
- विंडों
- मेन्यू पर प्रत्येक…..एक विशेष कार्य करता है।
- क्लाइन्ट
- सर्वर
- नोड
- कमाण्ड
- कम्प्यूटर सिस्टम को कमाण्ड भेजने के लिए…..स्क्रीन पर डिस्प्ले हुए चित्रों (जिन्हे आइकन कहा जाता है) और मेन्यू का प्रयोग करता है।
- कमाण्ड आधरित यूजर इन्टरफेस
- जी. यू. आई.
- सिस्टम यूटिलिटी
- ए.पी.आई.
- ……शब्द वर्तमान में प्रयुक्त विंडों के वर्णन के लिए किया जाता है।
- वेब विंडों
- प्रदर्शन क्षेत्र
- वर्डपैड विंडों
- एक्टिव/सक्रिय विंडों
- हार्ड डिस्क में डिलीट की गई गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं?
- रीसाइकिल बिन
- फ्लॉपी डिस्क
- क्लिप बोर्ड
- मदर बोर्ड
- कॉपी कमाण्ड कहाँ सेव करती हैं?
- डेस्कटॉप
- क्लिप बोर्ड
- प्रिंटर
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
- विंडों 95, विंडों 98 और विंडों NT किस लिए जाने जाते है?
- प्रोसेसर
- डोमेन नाम
- मॉडम
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- टास्कबार….. होता है।
- स्टार्ट मेन्यू
- स्क्रीन के बॉटम पर
- क्विक लॉन्ट टूल बार पर
- स्क्रीन के टॉप पर
- सामान्यतः…..लोकेटेड आइकन से आप रिसाइकल बिन एक्सेस करते हैं.
- डेस्कटॉप
- हार्ड ड्राइव पर
- शॉर्डकट मेन्यू पर
- प्रोपर्टी डायलॉग बॉक्स में
- ………तक रिसाइकिल बिन डिस्कार्डेड आइटम्स स्टोर करता है।
- दूसरे यूजर क लॉग ऑन करने
- कम्प्यूटर बन्द होने
- दिवसांत
- आपके खाली करने
- विंडों ME में ME से क्या शब्द बनता है?
- Millennium
- Micre-Expert
- Macro-Expert
- Multi-Expert
- सारे स्क्रीन पर विंटों को डिस्प्ले करने वाले बटन को क्य कहते है?
- स्क्रॉल बॉक्स
- डाउन साइज
- मैक्सीमाइज
- मिनीमाइज
- किस प्रकार का बार विभिन्न ड्रॉप डाउन मेन्यू के नां या आइकन दिखाता है?
- टाइटल बार
- टूल बार
- स्टार्ट बार
- मेन्यू बार
- किसी विंडों की साइजिंग में पहला कदम निम्न में से कौन सा है?
- टाइटल बार प्र प्वॉइण्ट करें।
- टूलबार को डिस्पले करने के लिए व्यू मेन्यू को पुल डाउन करें
- किसी कोने या बॉर्रडर में प्लॉइण्ट करें।
- व्यू मेन्यू को पुल डाउन करें और बड़े आइकन में बदलें।
- पुल डाउन मेन्यू में फेडिड (डिम हुई) कमाण्ड का क्या महत्व है?
- कमाण्ड वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं है।
- यदि कमाण्ड को सिलेक्ट किया जाए, तो हेल्प विंडों सामने आती है।
- यदि कमाण्ड को सलेक्ट किया जाए, तो हेल्प विंडो सामने आती है।
- इस कमाण्ड विशेष के ले कोई समकक्ष की स्ट्रोक नहीं है।
- विंडो में एण्ड/रिमूव प्रोग्राम्स, एण्ड न्यू हार्डवेयर, मॉडल आदि जैसे इकन किसमें रहते हैं?
- कन्ट्रोल पैनल
- नेटवर्क नेबरहुड
- माई कम्प्यूटर
- टास्क बार
- ……. एक प्रोग्राम है, जिससे कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।
- ऑपरेटिगं
- एप्लीकेशन
- यूटिलिटी
- नेटवर्क
- प्रोग्राम में त्रुटि (Error) जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते है, उसे …… कहते हैं।
- बग
- बाइट
- एट्रिब्यूट
- यूनिट प्रोब्लम
- सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उददेश्य डाटा को ……में बदलना है
- वेब साइट
- सूचना
- प्रोग्राम
- ऑब्जेक्ट
- ज्ञात सॉफ्टवेयर बग के लिए रिपेयर जो सामान्यत: न्टरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है, उस …. कहते हैं।
- वर्शन
- पैच
- ट्यूटोरियल
- FAQ
- अनुदेशों को सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है बताता है, उसे …… कहते हैं।
- मेटर
- इन्स्ट्रक्टर
- कम्पाइलर
- प्रोग्राम
- कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छूकर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती हैं-
- हार्डवेयर
- सॉप्टवेयर
- की- बोर्ड
- मैमोरी
- विषय शब्द को चुनिए।
- यूनिक्स
- एम.एस. डॉस
- विंडों 98
- एक्सेस
- कम्प्यूटरों के सन्दर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ हैं?
- कम्प्यूटर का प्रोग्राम
- कम्प्यूटर सरकिट्री
- ह्रूमन ब्रेन
- फ्लॉपी डिस्क
- किसी फर्म के सभी ट्रांजेक्शनों की एक ही बार में ग्रुपिंग और प्रोसेसिंग करने को क्या कहते है?
- डाटाबेस प्रबन्ध प्रणाली
- बैच प्रोसेसिंग
- रीयल टाइम सिस्टम
- ऑनलाइन सिस्टम
- संकेतों का संग्रह, जो कि कम्प्यूटर को बताता है, कि किसी विशेष काम को कैसे किया जाएगा, क्या कहलाता है?
- आँकड़ा संगणना
- प्रोग्राम
- फाइल
- सूचना
- एसेम्बलर का कार्य है-
- बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना।
- उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना।
- एसेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित कराना।
- एसेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना।
- यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है?
- हार्ड डिस्क की प्रोपर्टीज चेक करके
- बूटिंग प्रोसेस के दौरान इनस्टॉल्ड प्रोग्राम देखकर
- इन्स्टॉलिड प्रोग्राम की लिस्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर
- डिस्क पर सेव की गई विद्दमान फाइलें चेक करके
- एम. एस. वर्ड ….. का उदाहरण हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- प्रोसेसिंग डिवाइस
- इनपुट डिवाइस
- जब आप कम्प्यूटर ऑन करते है, तब बूट रुटिन यह टेस्ट करता है
- रैम टेस्ट
- डिस्क ड्राइव टेस्ट
- मैमोरी टेस्ट
- पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट
- कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजीकल कम्पोनेन्ट्स को ….. कहते हैं।
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- हार्डवेयर
- सॉफ्टवेयर
- ब्राउजर
- मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग निम्नलिखित है
- मल्टी प्रोग्रामिंग
- मल्टीटास्किंग
- टाइम शेयरिंग
- मल्टी प्रोसेसिंग
- किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्जन को कहते है।
- सोर्स कोड
- प्रोग्राम कोड
- ह्रूमन कोड
- सिस्टम कोड
- ….. एक बार में एक स्टेटमेन्ट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है।
- कम्पाइलर
- इन्टरप्रेटर
- कनवर्टन
- इन्स्ट्रक्शन
- शब्द किसी उपकरण को यह डेजिग्नेट करता है कि किसे कम्प्यूटर से उसकी फंक्शनैलिटी बढाने के लिए जोड़ा जा सकता है?
- डिजिटल डिवाइस
- सिस्टम ऐड ऑन
- डिस्क पैक
- पेरिफेरल डिवाइस
- यदि कम्प्यूटर में प्रंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है, तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका …… इन्स्टॉल किया जाना चाहिए।
- बफर
- ड्राइवर
- पेजर
- सर्वर
- कम्पाइलिंग से……. क्रिएट होता/ होती है।
- प्रोग्राम स्पेसिफिकेशन
- एल्गोरिदम
- एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
- सब रुटीन
- कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्शन लिखने के प्रोसेस को कहते है।
- एसेम्बलिंग
- कम्पाइलंग
- एक्जीक्यूटिंग
- कोडिंग
- सामान्य शब्द पेरिफेरल इक्विपमेंट का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
- कम्प्यूटर सिस्टम के साथ अटैट की गई कोई भी डिवाइस
- बड़े पैमाने के कम्प्यूटर सिस्टम
- प्रोग्राम कलेक्शन
- कार्यालय के दूसरे उपकरण जो डेस्कटॉप कम्प्यूटर से न जूड़े हों
- हार्डवेयर में क्या शामिल है?
- कम्प्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी डिवाइसें।
- अनुदेशों का समूह जिन्हे कम्प्यूटर रन करनता है या एक्जीक्यूट करता है।
- कम्प्यूटर और इससे जूडी वे सभी डिवाइसे जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती हैं।
- सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मैमोरी व स्टोरेज सहित इनफॉरर्मेशन को प्रोसेस करने में लगी सभी डिवाइसे।
- ……वह प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है।
- एप्लीकेशन
- यूटिलिटी
- नेटवर्क
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- डिवाइस ड्राइवर क्या है?
- बाहरी स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पॉवर कार्ड
- विशेषज्ञ, जो डिवाइसों के कार्यानिष्पादन को अधिकतम करना चाहते हैं
- छोटे, विशेष उददेश्य वाले प्रोग्राम
- ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे भीतरी पुर्जे
- एसेम्बली लैग्वेज क्या है?
- मशीन लैग्वेज
- हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैग्वेज
- लो लेवलल प्रोग्रामिंग लैग्वेज
- कम्प्यूटर एसेम्बल करने करे लिए लैग्वेज
- कम्प्यूटटर बूट नहीं कर सकत यदि, उसमें नही होता।
- कम्पाइलर
- लोडर
- ऑरेटिंग प्रणाली
- एसेम्बलर/ संग्राहक
- ऑपरेटिंग प्रणाली और कम्पयूटर में प्रोसेसर णनके मिश्रण को ….. कम्प्यूटर्स के रुप में सन्दर्भित कयी जाता है।
- फ्रेमवेयर
- स्पेसिफिकेशन
- न्यूनतम जरुरत
- प्लेटफॉर्म
- फ्री वेयर के दो उदाहरण क्या है?
- विनझिप और लाइनक्स
- शेयरवेयर और फाइल शेयरिंग
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल टूलबार
- इंस्टंट मैनेजिंग और गूगल टूलबार
Answer for (CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download)
- A
- B
- C
- D
- C
- D
- A
- D
- A
- B
- D
- B
- A
- D
- A
- C
- D
- A
- A
- A
- C
- A
- B
- B
- D
- A
- D
- A
- C
- B
- C
- B
- B
- D
- B
- D
- B
- B
- D
- B
- C
- B
- A
- C
- B
- C
- C
- C
- D
- D