Maxen Computer Education

CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download

CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download

CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download : CCC Exam Important Question Answer Study Material in Hindi.

CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download
CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download

  1. सॉफ्टवेयर के…… में कमाण्डों और ऑप्शनों की सूचियाँ होती है।
  • टाइटल बार
  • मेन्य बार
  • फॉर्मूला बार
  • टूल बार
  1. हेल्प मेन्यू किस बटन पर उपलब्ध होता है?
  • एण्ड
  • स्टार्ट
  • टर्न ऑफ
  • रीस्टार्ट
  1. आप अपनी पर्सनल फाइल या फोल्डर……में रख सकते हैं।
  • माई फोल्डर
  • माई डॉक्यूमेंट
  • माई फाइल्स
  • माई टेक्स्ट
  1. निम्न में से किस प्रकार के मेन्यू को ड्रॉपडाउन मेन्यू भी कहते हैं?
  • फ्लाई आउट
  • कैस्केडिंग
  • पॉप अप
  • पुल डाउन
  1. …..कमाण्डों की वे सूचियाँ है, जो स्क्रीन पर प्रकट होती है।
  • जी.यू.आई.
  • आइकन
  • मेन्यू
  • विंडों
  1. मेन्यू पर प्रत्येक…..एक विशेष कार्य करता है।
  • क्लाइन्ट
  • सर्वर
  • नोड
  • कमाण्ड
  1. कम्प्यूटर सिस्टम को कमाण्ड भेजने के लिए…..स्क्रीन पर डिस्प्ले हुए चित्रों (जिन्हे आइकन कहा जाता है) और मेन्यू का प्रयोग करता है।
  • कमाण्ड आधरित यूजर इन्टरफेस
  • जी. यू. आई.
  • सिस्टम यूटिलिटी
  • ए.पी.आई.
  1. ……शब्द वर्तमान में प्रयुक्त विंडों के वर्णन के लिए किया जाता है।
  • वेब विंडों
  • प्रदर्शन क्षेत्र
  • वर्डपैड विंडों
  • एक्टिव/सक्रिय विंडों
  1. हार्ड डिस्क में डिलीट की गई गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं?
  • रीसाइकिल बिन
  • फ्लॉपी डिस्क
  • क्लिप बोर्ड
  • मदर बोर्ड
  1. कॉपी कमाण्ड कहाँ सेव करती हैं?
  • डेस्कटॉप
  • क्लिप बोर्ड
  • प्रिंटर
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  1. विंडों 95, विंडों 98 और विंडों NT किस लिए जाने जाते है?
  • प्रोसेसर
  • डोमेन नाम
  • मॉडम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  1. टास्कबार….. होता है।
  • स्टार्ट मेन्यू
  • स्क्रीन के बॉटम पर
  • क्विक लॉन्ट टूल बार पर
  • स्क्रीन के टॉप पर
  1. सामान्यतः…..लोकेटेड आइकन से आप रिसाइकल बिन एक्सेस करते हैं.
  • डेस्कटॉप
  • हार्ड ड्राइव पर
  • शॉर्डकट मेन्यू पर
  • प्रोपर्टी डायलॉग बॉक्स में
  1. ………तक रिसाइकिल बिन डिस्कार्डेड आइटम्स स्टोर करता है।
  • दूसरे यूजर क लॉग ऑन करने
  • कम्प्यूटर बन्द होने
  • दिवसांत
  • आपके खाली करने
  1. विंडों ME में ME से क्या शब्द बनता है?
  • Millennium
  • Micre-Expert
  • Macro-Expert
  • Multi-Expert
  1. सारे स्क्रीन पर विंटों को डिस्प्ले करने वाले बटन को क्य कहते है?
  • स्क्रॉल बॉक्स
  • डाउन साइज
  • मैक्सीमाइज
  • मिनीमाइज
  1. किस प्रकार का बार विभिन्न ड्रॉप डाउन मेन्यू के नां या आइकन दिखाता है?
  • टाइटल बार
  • टूल बार
  • स्टार्ट बार
  • मेन्यू बार
  1. किसी विंडों की साइजिंग में पहला कदम निम्न में से कौन सा है?
  • टाइटल बार प्र प्वॉइण्ट करें।
  • टूलबार को डिस्पले करने के लिए व्यू मेन्यू को पुल डाउन करें
  • किसी कोने या बॉर्रडर में प्लॉइण्ट करें।
  • व्यू मेन्यू को पुल डाउन करें और बड़े आइकन में बदलें।
  1. पुल डाउन मेन्यू में फेडिड (डिम हुई) कमाण्ड का क्या महत्व है?
  • कमाण्ड वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं है।
  • यदि कमाण्ड को सिलेक्ट किया जाए, तो हेल्प विंडों सामने आती है।
  • यदि कमाण्ड को सलेक्ट किया जाए, तो हेल्प विंडो सामने आती है।
  • इस कमाण्ड विशेष के ले कोई समकक्ष की स्ट्रोक नहीं है।
  1. विंडो में एण्ड/रिमूव प्रोग्राम्स, एण्ड न्यू हार्डवेयर, मॉडल आदि जैसे इकन किसमें रहते हैं?
  • कन्ट्रोल पैनल
  • नेटवर्क नेबरहुड
  • माई कम्प्यूटर
  • टास्क बार
  1. ……. एक प्रोग्राम है, जिससे कम्प्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है।
  • ऑपरेटिगं
  • एप्लीकेशन
  • यूटिलिटी
  • नेटवर्क
  1. प्रोग्राम में त्रुटि (Error) जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते है, उसे …… कहते हैं।
  • बग
  • बाइट
  • एट्रिब्यूट
  • यूनिट प्रोब्लम
  1. सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उददेश्य डाटा को ……में बदलना है
  • वेब साइट
  • सूचना
  • प्रोग्राम
  • ऑब्जेक्ट

  1. ज्ञात सॉफ्टवेयर बग के लिए रिपेयर जो सामान्यत: न्टरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है, उस …. कहते हैं।
  • वर्शन
  • पैच
  • ट्यूटोरियल
  • FAQ
  1. अनुदेशों को सेट जो कम्प्यूटर को क्या करना है बताता है, उसे …… कहते हैं।
  • मेटर
  • इन्स्ट्रक्टर
  • कम्पाइलर
  • प्रोग्राम
  1. कम्प्यूटर की भौतिक बनावट (छूकर महसूस करने योग्य भाग) कहलाती हैं-
  • हार्डवेयर
  • सॉप्टवेयर
  • की- बोर्ड
  • मैमोरी
  1. विषय शब्द को चुनिए।
  • यूनिक्स
  • एम.एस. डॉस
  • विंडों 98
  • एक्सेस
  1. कम्प्यूटरों के सन्दर्भ में सॉफ्टवेयर का क्या अर्थ हैं?
  • कम्प्यूटर का प्रोग्राम
  • कम्प्यूटर सरकिट्री
  • ह्रूमन ब्रेन
  • फ्लॉपी डिस्क
  1. किसी फर्म के सभी ट्रांजेक्शनों की एक ही बार में ग्रुपिंग और प्रोसेसिंग करने को क्या कहते है?
  • डाटाबेस प्रबन्ध प्रणाली
  • बैच प्रोसेसिंग
  • रीयल टाइम सिस्टम
  • ऑनलाइन सिस्टम
  1. संकेतों का संग्रह, जो कि कम्प्यूटर को बताता है, कि किसी विशेष काम को कैसे किया जाएगा, क्या कहलाता है?
  • आँकड़ा संगणना
  • प्रोग्राम
  • फाइल
  • सूचना
  1. एसेम्बलर का कार्य है-
  • बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना।
  • उच्चस्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना।
  • एसेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित कराना।
  • एसेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना।
  1. यूजर यह कैसे निर्धारित कर सकता है कि कम्प्यूटर पर कौन सा प्रोग्राम उपलब्ध है?
  • हार्ड डिस्क की प्रोपर्टीज चेक करके
  • बूटिंग प्रोसेस के दौरान इनस्टॉल्ड प्रोग्राम देखकर
  • इन्स्टॉलिड प्रोग्राम की लिस्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर
  • डिस्क पर सेव की गई विद्दमान फाइलें चेक करके
  1. एम. एस. वर्ड ….. का उदाहरण हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • प्रोसेसिंग डिवाइस
  • इनपुट डिवाइस
  1. जब आप कम्प्यूटर ऑन करते है, तब बूट रुटिन यह टेस्ट करता है
  • रैम टेस्ट
  • डिस्क ड्राइव टेस्ट
  • मैमोरी टेस्ट
  • पॉवर ऑन सेल्फ टेस्ट
  1. कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजीकल कम्पोनेन्ट्स को ….. कहते हैं।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • हार्डवेयर
  • सॉफ्टवेयर
  • ब्राउजर
  1. मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग निम्नलिखित है
  • मल्टी प्रोग्रामिंग
  • मल्टीटास्किंग
  • टाइम शेयरिंग
  • मल्टी प्रोसेसिंग
  1. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्जन को कहते है।
  • सोर्स कोड
  • प्रोग्राम कोड
  • ह्रूमन कोड
  • सिस्टम कोड
  1. ….. एक बार में एक स्टेटमेन्ट को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता है।
  • कम्पाइलर
  • इन्टरप्रेटर
  • कनवर्टन
  • इन्स्ट्रक्शन
  1. शब्द किसी उपकरण को यह डेजिग्नेट करता है कि किसे कम्प्यूटर से उसकी फंक्शनैलिटी बढाने के लिए जोड़ा जा सकता है?
  • डिजिटल डिवाइस
  • सिस्टम ऐड ऑन
  • डिस्क पैक
  • पेरिफेरल डिवाइस
  1. यदि कम्प्यूटर में प्रंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है, तो डिवाइस का प्रयोग किए जाने से पहले इसका …… इन्स्टॉल किया जाना चाहिए।
  • बफर
  • ड्राइवर
  • पेजर
  • सर्वर
  1. कम्पाइलिंग से……. क्रिएट होता/ होती है।
  • प्रोग्राम स्पेसिफिकेशन
  • एल्गोरिदम
  • एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
  • सब रुटीन
  1. कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्शन लिखने के प्रोसेस को कहते है।
  • एसेम्बलिंग
  • कम्पाइलंग
  • एक्जीक्यूटिंग
  • कोडिंग
  1. सामान्य शब्द पेरिफेरल इक्विपमेंट का प्रयोग किस लिए किया जाता है?
  • कम्प्यूटर सिस्टम के साथ अटैट की गई कोई भी डिवाइस
  • बड़े पैमाने के कम्प्यूटर सिस्टम
  • प्रोग्राम कलेक्शन
  • कार्यालय के दूसरे उपकरण जो डेस्कटॉप कम्प्यूटर से न जूड़े हों
  1. हार्डवेयर में क्या शामिल है?
  • कम्प्यूटर में डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी डिवाइसें।
  • अनुदेशों का समूह जिन्हे कम्प्यूटर रन करनता है या एक्जीक्यूट करता है।
  • कम्प्यूटर और इससे जूडी वे सभी डिवाइसे जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती हैं।
  • सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, मैमोरी व स्टोरेज सहित इनफॉरर्मेशन को प्रोसेस करने में लगी सभी डिवाइसे।
  1. ……वह प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है।
  • एप्लीकेशन
  • यूटिलिटी
  • नेटवर्क
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  1. डिवाइस ड्राइवर क्या है?
  • बाहरी स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पॉवर कार्ड
  • विशेषज्ञ, जो डिवाइसों के कार्यानिष्पादन को अधिकतम करना चाहते हैं
  • छोटे, विशेष उददेश्य वाले प्रोग्राम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम के सबसे भीतरी पुर्जे
  1. एसेम्बली लैग्वेज क्या है?
  • मशीन लैग्वेज
  • हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैग्वेज
  • लो लेवलल प्रोग्रामिंग लैग्वेज
  • कम्प्यूटर एसेम्बल करने करे लिए लैग्वेज
  1. कम्प्यूटटर बूट नहीं कर सकत यदि, उसमें नही होता।
  • कम्पाइलर
  • लोडर
  • ऑरेटिंग प्रणाली
  • एसेम्बलर/ संग्राहक
  1. ऑपरेटिंग प्रणाली और कम्पयूटर में प्रोसेसर णनके मिश्रण को ….. कम्प्यूटर्स के रुप में सन्दर्भित कयी जाता है।
  • फ्रेमवेयर
  • स्पेसिफिकेशन
  • न्यूनतम जरुरत
  • प्लेटफॉर्म
  1. फ्री वेयर के दो उदाहरण क्या है?
  • विनझिप और लाइनक्स
  • शेयरवेयर और फाइल शेयरिंग
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल टूलबार
  • इंस्टंट मैनेजिंग और गूगल टूलबार

Answer for (CCC Mock Test Paper in Hindi PDF Download)

  1. A
  2. B
  3. C
  4. D
  5. C
  6. D
  7. A
  8. D
  9. A
  10. B
  11. D
  12. B
  13. A
  14. D
  15. A
  16. C
  17. D
  18. A
  19. A
  20. A
  21. C
  22. A
  23. B
  24. B
  25. D
  26. A
  27. D
  28. A
  29. C
  30. B
  31. C
  32. B
  33. B
  34. D
  35. B
  36. D
  37. B
  38. B
  39. D
  40. B
  41. C
  42. B
  43. A
  44. C
  45. B
  46. C
  47. C
  48. C
  49. D
  50. D

Important More Question Answer

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *