Non Official Secondary Colleges Principals Spokesman LT Grade Teachers Appointment
Non Official Secondary Colleges Principals Spokesman LT Grade Teachers Appointment : Non-Official Secondary Colleges में सेवा दे रहे Principals, Spokesman और LT Grade Teachers Appointment Process को अब तक अधर में लटकाया हुआ है | Uttar Pradesh शासन द्वारा अभी तक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन का गठन नही किया जा सका है, जिसमे की अध्यक्ष और सदस्य Post के लिए आवेदनों की Screening को भी पूरा किया जा चुका है, लेकिन अभी तक बैठक नही की जा चुकी है, अभी तक बैठक होने का इन्तेजार किया जा रहा है | बैठक की तारीख को अभी तक तय नही किया जा रहा है |

UP Selection Board Bharti Latest News in Hindi
आपको जानकारी दे की February 2018 के इसी महीने में गठन को पूरा कर लिया जायेगा | Selection Board भी और Bhrti आयोग की तरह पिछले काफी समय से ठप पड़ा हुआ है | यहाँ के सदस्यों द्वारा एक एक करके इस्तीफा दिया जा चूका है | माध्यमिक शिक्षा द्वारा यहाँ के खली पड़े अध्यक्ष व सदस्यों के Post को भरने के लिए आवेदन भी कराए है | जब इन पदों के लिए भारी संख्या में आवेदन आये तो पहले इनकी छंटाई करने के लिए वक्त लगा इसके बाद इन सभी की Screening और गोपनीय Report लेने में समय लगा | सूत्रों से पता चला है की इन सभी प्रक्रिया को पूरा किया जा चूका है |
LT Grade 2016 Written Exam Result Interview Latest News in Hindi
आपको जानकारी दे की January 2018 महीने में ही शिक्षा निदेशालय द्वारा शिक्षा निदेशालय ने सभी मंडलो से Report मांगकर शासन को भेज दी गयी है | और अब इसके लिए बैठक किये जाने की कोई भी तारीख तय नही हो पा रही है | जिसकी वजह से करीब 9000 Post की 2016 Written Exam Result and Interview अभी तक अधर में लटके हुए है | इसके अलावा इधर के वर्षो में अशासकीय Colleges में तमाम Post खाली हुए है | उन पर Appointment की प्रक्रिया नए बोर्ड गठन के बाद से ही शुरू की जा सकेगी | सूत्रों से पता चला है की Selection Board के गठन के लिए इसी महीने में घोषणा होने जा रही है |