UP SSC CRPF Delhi Police Sub Inspector 2016 Result Announced
UP SSC CRPF Delhi Police Sub Inspector 2016 Result Announced : Uttar Pradesh Lucknow Staff Selection Commission (SSC) द्वारा Delhi Police तथा CRPF व Sub Inspector 2016 Post के Second Question Paper का लिय Result को जारी कर दिया गया है | Result घोषित किये जाने पर सफल अभ्यर्थियो की संख्या करीब 10612 है, अब चयनित अभ्यर्थियो का स्वस्थ्य प्रशिक्षण किया जायेगा | आयोग द्वारा यह कहा गया है की चयन किये गये अभ्यर्थियो के अंक जल्दी ही वेबसाइट पर Upload कर दिए जायेंगे |
SSC ने इस भर्ती के लिए First Question Paper का Exam 20 March 2016 को कराया गया था, इस exam में Computer पर Exam की पुनर्परीक्षा कराई गयी थी | First Paper के Result को 28 July 2016 को जारी किया गया था | और जबकि Second Question Paper को 18 December 2016 को कराया गया था | इसके Result ओ आयोग की और से मंगलवार की देर सांय को जारी किया गया | और अब इसे भी Website पर Upload किया जा चूका है |
परिणाम आजाने के बाद पुरुष अभ्यर्थियो में 3030 सामान्य वर्ग, 4541 OBC, 957 SC, 721 ST और 401 एक्स सर्विसमैन सहित 9650 अभ्यर्थियो को चयनित किया गया है | और वही पर सामान्य वर्ग के लिए Cut Off 70, OBC का 0, SC and ST का 50-50 और एक्स सर्विसमैन के लिए 40 है | और इसी तरह से महिला अभ्यर्थियो में 318 सामान्य, 404 OBC, 118 SC and 86 ST सहित 926 को चुना गया है | आपको बता दे की महिला अभ्यर्थियो के Cut Off को भी पुरुषो के Cut Off के बराबर ही रखा है | जल्द ही अब चयन किये गये अभ्यर्थियो का स्वस्थ्य प्रशिक्षण को जल्द ही कराया जायेगा | इसके लिए प्रवेश पत्रों को भी जारी कर दिए जायेगा |
You May Also Like
SSC CGL Latest News Study Material & Sample Papers
TET Sample Paper | Model Question Papers in Hindi