68500 Assistant Teacher Bharti Vaakyagat Ashuddhiyaan Study Material in Hindi
68500 Assistant Teacher Bharti Vaakyagat Ashuddhiyaan Study Material in Hindi
वाक्यगत अशुद्धियां
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न
Very Short Question Answer
प्रश्न – वाक्यगत अशुद्धियों को दूर करने के लिए किस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए?
उत्तर – वाक्य को व्यवस्थित और शुद्ध बनाने के लिये व्याकरण में पदक्रम का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके कुछ सामान्य नियम हैं, जिनका पालन करके शुद्ध वाक्य लिखा जा सकता है। इसके लिये निम्न बातों का अनुकरण किया जाता है-1. क्रम (Order), 2. अन्वय (Co-ordination) तथा 3. प्रयोग।
उदाहरण-
(1) अशुद्ध वाक्य – तुम्हें स्मरण दिलाना चाहिए।
शुद्ध वाक्य – तुम्हें स्मरण कराना चाहिए।
(2) अशुद्ध वाक्य – तुम अपने मत का स्पष्टीकरण करो।
शुद्ध वाक्य – तुम अपना मत स्पष्ट करो।
(3) अशुद्ध वाक्य – शेर और गाय एक घाट पर पानी पीती हैं।
शुद्ध वाक्य – शेर और गाय एक घाट पर पानी पीते हैं।
प्रश्न – किस प्रकार के शब्दों का रुप कभी विकृत नहीं होता है?
उत्तर – अव्यय शब्दों का रुप कभी भी विकृत नहीं होता।
प्रश्न – मैं कल मुम्बई जाना है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – मुझे कल मुम्बई जाना है।
प्रश्न – पूर्व दिशा पर सूर्य उगता है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – सूर्य पूर्व दिशा में उगता है।
प्रश्न – मेरे को बुलाया है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – मुझे बुलाया है।
प्रश्न – सत्य का जीत होता है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – सत्य की विजय होती है।
प्रश्न – पति-पत्नी के हेतु झगड़े का क्या हो सकता है? का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – पति-पत्नी के झगड़े का कारण क्या हो सकता है?
प्रश्न – बालक दुकान से मिठाई लेकर भागता हुआ घर आया, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – बालक दुकान से मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
प्रश्न – वर्तमान में रमेश की तीस वर्ष आयु है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – वर्तमान में रमेश की अवस्था तीस वर्ष की है।
प्रश्न – श्याम सम्बन्धी चर्चा हो रही थी, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – श्याम से सम्बन्धित चर्चा हो रही थी।
प्रश्न – वास्तव में वह बड़ा आदमी है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – वस्तुत: वह बड़ा आदमी है।
प्रश्न – तुम्हारा यह कहना मेरे लिए बात बड़ी होगी, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – तुम्हारा यह कहना मेरे लिए बड़ी बात होगी।
प्रश्न – एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहा है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही हैं।
प्रश्न – बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीती है, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – बाघ और बकरी एक घाट पर पानी पीते हैं।
प्रश्न – छात्रों ने सरकार पटेल को अभिनन्दन पत्र प्रदान किये, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – छात्रों ने सरकार पटेल को अभिनन्दन पत्र अर्पित किया।
प्रश्न – भारत सरकार ने प्रो. राजेन्द्र को ‘साहित्य अकादमी’ पुरस्कार अर्पित की, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – भारत सरकार ने प्रो. राजेन्द्र को साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया।
प्रश्न – आपका पत्र धन्यवाद सहित मिला, का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
उत्तर – शुद्ध वाक्य – आपका पत्र मिला। धन्यवाद