CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7
CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7:- इस पोस्ट में आपकों मिलेगें 2018 CCC Question Answer में हुए महत्वपूर्ण बदलाव और Computes Technology से जुड़े महत्वपूर्ण Question Answer Practice Set जो आपको मिलेगीं Hindi में और भी बहुत से CCC Model Papers. NIELIT CCC Question Practice Set in Hindi और DOEACC Model Papers Practice Set 6 in Hindi

CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7 (प्रैक्टिस सेट 7)
- कमाण्ड के स्थान पर कोई नई कमाण्ड देने के लिए किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है?
REDO
UNDO
EDIT
इनमें से कोई नहीं - एक अक्षर को सैलेक्ट करने के लिए किन कीज का प्रयोग करना चाहिए?
Shift + left arrow
Shift + uparrow
Shift + right arrow
End - यदि वर्ड दस्तावेज में काम करने के बाद आपको इसे बन्द करना हो ते आप कौन सी कीज का प्रोयग करेंगे?
Chooose file >> close
Choose File >> Exit
Choose file >> Save
इनमें से कोई नही - विण्डोज के एकदम दाएँ कोने पर क्या होता है?
स्टेटस बार
सक्रोल बार
रूलर
वर्क स्पेस - मेन्यू में व्यू किसलिए कार्य करता है?
फाइल देखने के लिए
टेक्स्ट के लिए
रूप, रंग और आकार के लिए
प्रिंट के ले - माइक्रोसॉफ्ट वर्ड विण्डोज का मुख्य अंग कौन सा नहीं है?
Standard tool bar
Menu bar
Edit
Title bar
7. UNDO कमाण्ड द्वारा के कार्य को वापस लाने के लिए किस कमाण्ड का प्रयोग करते है।
- REDO
- Edit
- Start
- Ctlr + Z
8. बुलेट का प्रयोग क्यों किया जाता है?
- लाइनों को महत्वपूर्ण बनाने के लिए
- लाइनों को बदलने के ले
- लाइनों को मोटा करने के लिए
- लाइनों को पतला करने के लिए
9. सन् 1617 में जॉन नेपियर ने ग्यारह छड़ो का समूह तैयार किया, जिसका प्रयोग गुणा करने के लिए किया जाने लगा, उस छड़ का नाम क्या था?
- नेपियर्स बोंस
- पास्कलाइन
- एनालिटिकल इंजन
- इनमें से कोई नहीं
10. एनालिटिकल इंजन यान्त्रिक कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया?
- जॉन नेपियर
- जॉन विलियम
- चार्ल्स बैबेज
- जॉन एकर्ट
CCC DOEACC Question Answer Practice Set 7
11. गिनती तथा गणना करने का सबसे पहला उपकरण कौन सा था?
- लैपटोप
- कम्प्यूटर
- कैल्कूलेटर
- अबैक्स
12. किसके द्वारा आप अपने स्लाइड में इंसर्ट किए गए एनिमेशन एवं इफेक्ट को देख सकते हैं
- एनिमेशन
- ट्रांजिशन टैब प्रिव्यू
- इनमें से कोई नहीं
13. मीडिया क्लिप कमाण्ड आपको अपनी स्लाइड में क्या इंसर्ट करने की सुविधा प्रदान करता है?
- मूवी एण्ड साउण्ड
- डांस
- कुकिंग
- स्पिंकिंग
14.LT कमाण्ड टर्टल किस दिशा में घुमता है?
- बायीं
- दायीं
- बायीं व दायी दोनों ओर
- इनमें से कोई नहीं
15.DEL कमाण्ड फाइलों के किस काम में आती है?
- फाइल छुपाने के
- फाइल हाटने के
- फाइल बदलने के
- नई फाइल बनाने के
16.फ्लॉपी या हार्ड डिक्स को फॉर्मेंट करने में किस कमाण्ड का प्रयोग किया जाता है?
- फॉर्मेट कमाण्ड
- Prompt कमाण्ड
- DEL कमाण्ड
- REN कमाण्ड
17. कम्प्यूटर को ऑन करने पर किसके द्वारा सभी युक्तियों की जाँच होती हैं?
- मूल डायरेक्ट्री
- प्रॉम्प्ट
- बूटिंग
- BIOS
18.डॉस में छिपी रहने वाली फाइलों में इसमें से कौन सी नहीं है?
- Sys
- Exe
- Com
- Buffer
19.किसमें छिद्रो के रूप में डाटा का कोड तैयार किया जाता है?
- सीडी रोम
- मैग्नेटिक टेप
- पेपर टेप
- सभी में
20. लाइन प्रिन्टर कितने प्रकार के होते हैं?
- 4
- 3
- 2
- 10
CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7
21. पिन प्रिन्टर द्वार विभाजित किए गए अक्षर कितने डॉट में विभाजित हेते हैं?
- 9
- 25
- 24
- 26
22.जॉय स्टिक यह कम्प्यूटर में किसके काम आती है?
- गेम खेलने के
- टेम्प्रेचर मापने में
- पेंट करने के
- इसमें से कोई नहीं
23. A, B, C, D, D ………… Z, ये कैसी कीज होती हैं?
- एल्फाबेटिक कीज
- न्यूमैरिक कीज
- फंक्शन कीज
- स्पेशल कीज
24.पैराग्राफ कमाण्ड के अन्तर्गत बुलेट नम्बरिंग लिस्ट के साथ साथ एलाइनमेंट एवं लाइन स्पेसिंग भी होती है, सका प्रयोग आप अपने किस काम में ले सकते हैं?
- घरेलू कार्य में
- बाहरी कार्यों में
- डॉक्यूमेंन्ट में
- इनमें से कोई नहीं
25.जब मेल सर्वर से डाउन लोड कर ली जाती है तो वह मेल सर्वर से डिलीट हो जाती है, यह क्रिया किसके अन्तर्गत रहोती है?
- POP 3 इमेल सर्विस
- IMAP इमेल सर्विस
- कम्पोज मेल
- क्रिएट मेल
26.एमएस एक्सेल का महत्वपूर्ण भाग क्या है?
- फॉर्मूला एवं फंक्शन
- फंक्शन कीज
- डाटा
- इनमें से कोई नहीं
27.डिजिटल कम्प्यूटर में डाटा किस रूप में प्रोसेस होता है?
- ऑक्टल
- डेसिमल
- बाइनरी
- हेक्साडेसिमल
29. ई- गवर्नेस क्या करती हैं?
- नागरिक सेवा को ट्रांसफार्म करती है
- नागरिक सेवा को ट्रांसफार्म नहीं करती हैं
- नागरिकों को सूचित नहीं करती हैं
- उपरोक्त में से कोई नहीं
30.IECT का पूर्ण रूप क्या हैं?
- Institute of electronic and computer technology
- Information on electricity and communication technology
- Information electronics of recorommunication technique
- Information engine and communication technique
CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer in Hindi
31.इनमें से कौन सा ई गवर्नेस का लाभ नहीं है?
- कुशलता
- सुविधा
- लागत
- स्पीड
32.मल्टीमीडिया इनमें से किस तरह का टूल नहीं है?
- Entertainment tool
- Education tool
- Business tool
- Hardware tool
33.ऐक्सल शीट पर वर्कशीट डाटा का एक से अधिक कॉपी तैयार करने हेतु क्या करना चाहिए?
- पेस्ट
- कॉपी
- कट
- डिलीट
34.लाइन एक्स क्या है?
- सॉफ्टवेयर
- मल्टीमीडिया टूल
- ऑपरेंटिग सिस्टम
- हार्डवेयर
35.इनमें से कौन सिस्टम आइकन नहीं है?
- My Computer
- My document
- Internet Exploler
- Nrtoin
36.Recycle Bin क्या है?
- कचरे का डब्बा
- फाइल सेव करने की जगह
- डिलीट की गई फाइल्स रखन की जगह
- एन्टीवायरस फाइलों की जगह
37.Shift + Delete Command का क्या उपयोग है?
- एक्सेल से वर्कशीट हटाना
- फिल का नाम बदलना
- किसी फाइल को कॉपी करना
- किसी फाइल को परमानेंट डिलीट करना
38.CD- ROM कैसी मेमोरी है?
- अस्थाई मेमौरी
- स्थाई मेमोरी
- मैग्नेटिक मेमोरी
- इनमें से कोई नहीं
39. सूचना को रिट्रीव करना इसमें से सबसे तेज होता है
- फ्लॉपी डिक्स
- मैग्नेटिक टेप
- हार्डडिस्क
- CD- ROM
40.सॉफ्टवेयर एक प्रोग्राम होता है, जो कम्प्यूटर के ओवरऑल ऑपरेशन को निर्देशित करता है, इसके उपयोग में मदद करता है और यूजर के साथ इंटरैक्ट करता है। इस सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं?
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- लैंग्वेज कम्पाइलर
- यूटिलिटीज
- ये सभी
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set
41.विंडोज में डिस्क ड्राइव A : से डिलीट की गई फाइल किसमें जाती है?
- रीसाइकिलबिन
- माई कम्प्यूटर
- विण्डोज एक्सप्लोरर
- स्थाई रूप से डिलीटेड
42.एक एप्लीकेशन से दूसरे में डाटा या इमेजेस को एक्सचेंज करना किसके प्रयोग से किया जाता है?
- आयकन्स
- कण्ट्रोल पैनेल
- क्लिपबोर्ड
- इनमें से कोई नहीं
43. Alt + F4 से क्या होता है?
- नई विंडो खुलना
- कम्प्यूटर का समय देखना
- प्रिंट दी गई कमाण्ड को रदद करना
- किसी फाइल को परमानेंट डिलीट करना
44.वॉयस इनपुट एण्ड रिकॉगनेशन सिस्टम कैसी डिवाइस है?
- आउटपुट डिवाइस
- इनपुट डिवाइस
- दोनों
- इनमें से कोई नहीं
45.मेन मेमोरी और मैग्नटिक स्टोरेज में अन्तर ये हैं कि मेमोरी अस्थाई होती है और स्टोरेज क्या होती है?
- अस्थाई
- स्थाई
- धीमी
- तेज
46.इनमें से किसमें ROM, CPU, RAM और एक्सपेंशन कार्ड होते हैं?
- हार्ड डिस्क
- मदर बोर्ड
- फ्लॉपी डिस्क
- इनमें से कोई नहीं
47.एक फ्लॉपी डिस्क में जो डाटा स्टोर किए जाते हैं वो इनमें से किस तरीके से एक्सेस किए जाते हैं?
- मशीन या बाइनरी लैंग्वेज
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- सिस्टम प्रोग्राम
- इनमें से कोई नहीं
48.जो भा, कम्प्यूटर समझ सकता है, और एक्जीक्यूट कर सकता है, उसे क्या कहा जाता है?
- मशीन या बाइनरी लैंग्वेज
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- सिस्टम प्रोग्राम
- इनमें से कोई नहीं
49.इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है?
- माउस
- स्कैनर
- माइक्रोफोन
- इनमें से कोई नहीं
50.इनमें से कौन सॉफ्टवेयर शब्द का अच्छे से वर्णन करता है?
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- एप्लीकेशन प्रोग्राम
- दोनों
- इसमें से कोई नही

CCC DOEACC Question Answer (Answer) Sheet in Hindi
उत्तरमाला
- (b) 2 (c) (a) 4. (b) 5. (c) 6. (c) 7. (a) 8. (a) 9. (a) 10. (c) 11. (d) 12. (c) 13. (a) 14. (a) 15. (b) 16. (a) 17. (d) 18. (d) 19. (c) 20. (b) 21. (c) 22. (a) 23. (a) 24. (c) 25. (a) 26. (a) 27. (c) 28. (b) 29. (a) 30. (c) 31. (c) 32. (b) 33. (a) 34. (c) 35. (d) 36. (c) 37. (d) 38. (d) 39. (b) 40. (d) 41. (d) 42. (c) 43. (d) 44. (b) 45. (b) 46. (b) 47. (c) 48. (a) 49. (d) 50. (b)
निम्नलिखित प्रशनों में सही / गलत उत्तर का चयन कीजिए
CCC DOEACC Truth And False Question Answer in Hindi
सत्य और असत्य Truth And False
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसर है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अन्तर्गत कार्य करता है।
- हम डॉक्यूमेंट्स में स्पेसिंग्स चैक नहीं कर सकते हैं।
- किसी बेसिक प्रोग्राम को मेमोरी में लोड करने के लिए आदेश दिया जाता है।
- बैंकों में कम्प्यूटरों का कोई उपयोग नहीं किया जाता है।
- कम्प्यूटर द्वारा बड़ी बड़ी बिल्डिंगों का डिजाइन सरलता से तैयार किया जाता है।
- लीज्ड लाइन्स डेडिकेटेड कनेक्शन्स होते हैं।
- लीज्ड लाइन्स बहुत महँगी होती है।
- वैन लिंक्स को तीन श्रेणियों में बाँटा गया है
- इण्टरनेट कई सारे नेटवर्क्स का एक इण्टरनेक्शन नहीं है
- वर्ल्ड वाइड वेब इण्टरनेट का आउटस्टैडिंग फीचर है।
- वर्ड को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करो प्रोग्राम को हाईलाइट करो माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर क्लिक करके MS वर्ड स्टार्ट हो जाता है।
- एक खुली विंडो के ऊपर टाइटल बार नहीं होता है।
- कैरेक्टर साइज प्वाइण्ट में मापा जाता है।
- मेन्यूबार ठोक टाइटल बार के नीचे स्थित होता है।
- Ctrl + U अण्डरलाइन को सैट करता है।
- जूम डॉक्यूमेंट मैग्नीफिकेशन को कंट्रोल नहीं करता है।
- इन्सर्ट एक्सल स्प्रेडशीट डॉक्यूमेंट में एक एक्सलशीट इन्सर्ट करता है।
- ऑफिस असिस्टंस को कस्टमाइज करने के लिए असिस्टंट विंडो को राइट क्लिक करना चाहिए।
- VLSI (वेरी लार्ज स्केल इण्टीग्रेशन) है।
- वेब कैमरा: इसमें आधुनिक वेब कैमरे में एक डिजिटल कैमरा होता है।
- वर्कस्टेशन एक लोकल एरिया नेटर्वक में स्थित एक एक्सेस प्वाइण्ट जो नेटवर्क द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज के लिए होता है।
- व्हाट- इफ- ऐनालिसिस वर्कशीट वैल्यूज को बदलने और वर्कशीट फाइल में उन बदलाव के प्रभाव को देखने की प्रक्रिया है।
- SY ग्राफ दोनों X और Y एक्सिस के स्केल्स का प्रयोग करता है।
- वीडियों डिस्प्ले यूनिट 1/0 डिवाइस है। जिसमें आउटपुट दिखाने के लिए एक टेलीविजन जैसी स्क्रीन नहीं होती है।
- ई-मेल मैसेजेस, वॉसय, वीडियों और ग्राफिक्स डिजिटल कम्प्यूनिकेशन लिंक हैं।
- यूजनेट का अर्थ है यूजर नेटवर्क।
- स्काईप में कॉन्टैक्ट्स ऐड में सिर्फ एक सिंगल कॉन्टेक्ट ऐड नहीं कर सकते हैं।
- स्काईप को स्टार्ट करने के ले स्टार्ट बटन पर क्लिक नहीं करते हैं।
- फेसबुक पर खोलने के लिए फेसबुक में लॉग इन करना चाहिए
- टिवटर एक फ्री सोशल नेटवर्किग और माइको ब्लॉगिंग सर्विस नहीं है।
- सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक और माईस्पेस का प्रयोग अधिकतर हर तरह के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए होता है।
- मुख्य कम्प्यूटर हैं-ऐनालॉग, डिजिटल।
- डिजिटल कम्प्यूटर ऐसी सूचनाओं को प्रोसेस करते हैं। जो विशेष रूप से बाइनरी या टू स्टेट में नहीं होती है।
- ऐकर्ट और मोकली ने 1946 में एक नई कम्पनी स्थापित नहीं की थी।
- एक्यू………………………………………………………………………………………………………………रेसी अथवा परिशुद्धता हमेशा हाई होती है।
- कंट्रोल यूनिट कम्प्यूटर की पूरी वर्किग को कंट्रोल करने के लिए जिम्मेदार नहीं होती हैं।
- एक्सेल की पॉवर डाटा आइटम्स को स्टोर नहीं करती हैं।
- एक सेल में 4 अलग अलग तरह के डाटा हो सकते हैं।
- न्यूमेरिकल्स में सभी डेसीमल डिजिट जैसे 0 9 पर आप जोड़, घटाव, गुणा, भाग नहीं कर सकते।
- माइक्रोसॉफ्ट F1 हेल्प के लिए ऑफिस असिस्टेंट को स्टार्ट नहीं करता है।
- चार्ट विजार्ड चार्ट बनाता है।
- शॉर्ट एसेंडिंग सिलेक्टेड सेल्स को एसेंडिंग ऑर्डर में शॉर्ट करता है।
- ई-मेल करेंट वर्कशाट के कंटेन्ट को ई-मेल मैसेज के रूप में नहीं भेजता है।
- एक्सेल में इमेज ऑडियों-वीडियों क्लिप जोड़े जा सकते है।
- Ctrl +Z यह पिछले कमांड या एक्शन को अनडू या उल्टा नहीं करता है।।
- Ctrl + K यह HTML के लिए डॉक्यूमेंट में हाइपरलिंग इन्सर्ट करता है।
- एप्लीकेशन विंडो उसके अन्तर्गत वर्ड 2000 रन करता है।
- टाइटल बार एक एप्लीकेशन या डॉक्यूमेंट विंडो के ऊपर टिटल बार नहीं होती है।
- रिस्टोर बटन या टाइटल बार के दाई ओर एक डबल बॉक्स नहीं बना होता है।
- आपके कम्प्यूटर में प्रत्येक चीज आपके हार्डडिस्क पर स्थित फाइल्स से ही बनी होती है।
उत्तरमाला

(a) 2 (b) 3. (a) 4. (b) 5. (a) 6. (a) 7. (a) 8. (b) 9. (b) 10. (a) 11. (a) 12. (b) 13. (a) 14. (a) 15. (a) 16. (b) 17. (a) 18. (a) 19. (a) 20. (b) 21. (a) 22. (b) 23. (a) 24. (b) 25. (a) 26. (a) 27. (a) 28. (b) 29. (a) 30. (b) 31. (a) 32. (a) 33. (b) 34. (b) 35. (a) 36. (b) 37. (b) 38. (a) 39. (b) 40. (b) 41. (a) 42. (a) 43. (b) 44. (a) 45. (b) 46. (b) 47. (a) 48. (b) 49. (b) 50. (a)
More CCC Question Answer
Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers
CCC Question Answer Paper Practice Set 1
CCC Computer Technology Question Answer Practice Set 2 in Hindi
Nielit CCC Question Answer Practice Set 3 in Hindi
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 4
CCC DOEACC Question Answer Practice Set 5
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 6
CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7
CCC DOEACC Simple Papers Question Answer Practice Set 8
CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice Set 9
CCC DOEACC Question Answer in Hindi Practice Set 10