CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 4
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 4 :- इस पोस्ट में आपकों मिलेगें 2018 CCC Question Answer में हुए महत्वपूर्ण बदलाव और Computes Technology से जुड़े महत्वपूर्ण Question Answer Practice Set जो आपको मिलेगीं Hindi में और भी बहुत से CCC Model Papers. NIELIT CCC Question Practice Set in Hindi और DOEACC Model Papers Practice Set in Hindi
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 4 (प्रैक्टिस सेट 4) in Hindi
- निम्नलिखित में कौन भारत में विकसित सुपर कम्प्यूटर नहीं हैं?
- एका
- अनुपम
- फ्लोसॉल्वर मार्क-4
- जगुआर (क्रे टी -5)
2. सिलिकॉन की परत चढ़ी इण्टीग्रेटड सर्किट चिप (IC Chip) के विकास का श्रेय किसकों जाता है?
- बी.पास्कर
- चार्ल्स बेबेज
- जे. एस. किल्वी
- राबर्ट नोयी
3.वे कम्प्यूटर भाषाएँ, जिनके निर्देश अंग्रेजी में लिखे जाएँ तथा उन्हें विशेष प्रोग्राम के द्वारा मशीनी भाषा में अनुदित किया जा सके, वे कहलाती हैं
- मशीनी भाषा
- उच्चस्तरीय भाषा
- एसेम्बीली भाषा
- मध्यम स्तरीय भाषा
4. प्रोसेसर की गति किस इकाई में मापी जाती है
- कैरेक्टर प्रति सेकण्ड
- मेगाहर्ट्ज
- मेगाबाइट्स
- नैनों सेकण्ड
5. कम्प्यूटर में पासवर्ड सुरक्षा करता है
- सॉफ्टवेयर की त्रुटियों से
- तन्त्र के अनधिकृत अभिगमन से
- हार्डवेयर के पुराने पड़ने से
- A और b
6. स्मार्ट कार्ड है
- प्रोसेसिंग यूनिट में डाटा स्टोरिंग के लिए मेमोरी होती है
- सॉफ्टवेयर हैण्ड़लिंग के लिए प्रोसेसिंग यूनिट हैं
- स्पेशल परपज कार्ड
- माइक्रोप्रोसेसर कार्ड
7. कम्प्यूटर जिस भाषा को समझ सकता है, वह है
- मशीनी भाषा
- उच्चस्तरीय भाषा
- निम्नस्तरीय भाषा
- असेम्बली भाषा
8. CAD का तात्पर्य हैं
- कम्प्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
- कम्प्यूटर एरिया डिस्कवर डिजाइन
- कम्प्यूटर एडेड डिजाइन
- कम्प्यूटर एप्लिकेशन इन डिजाइन
9. पेन ड्राइव को कम्प्यूटर से जोड़ने के लिए प्रयोग होता है
- पैरेलल पोर्ट
- यूएसबी पोर्ट
- नेटवर्क पोर्ट
- सिरीयल पोर्ट
NIELIT CCC DOEACC Model Papers Question Answer in Hindi
10. इनमें से कौन- सी पठनीय स्मृति भण्डारण (Read Only Memory) युक्ति (डिवाइस) हैं?
- सीडी रोम
- हार्ड डिस्क
- फ्लॉपी डिस्क
- मैग्नेटिक डिस्क तथा हार्डडिक्स
11. स्टेटस बार (Status Bar) में जानकारी दी जाती है-
- ई-मेल की
- सॉफ्टवेयर की
- एड्रेस की
- पेज नम्बर की
12. जब आप किसी पेज से कोई टेक्स्ट किसी अन्य पेज पर ले जाना चाहते हो, तो उसकी श्रेष्ठ पद्धति ….. है। फाइंड एण्ड रिप्लेस
- ड्रैग एण्ड ड्रॉप
- एंटर की
- कट एण्ड पेस्ट
- डिलीट एण्ड रीटाइप
13. MS वर्ड में नया पृष्ठ आरम्भ करने के लिए कौन सी की दबाई जानी चाहिए?
- डांउन कर्सर की
- एंटर की
- शिफ्ट+ एंटर
- कंट्रोल + एंटर
14. किस प्रकार का सॉप्टवेयर लेखाकार की वर्कशीट जैसा होता है?
- डाटाबेस
- ग्राफिक्स
- फाइल मैनेजर
- स्प्रैडशीट्स
15. एक्सेस वर्कबुक में एक वर्कशीट से दूसरे में मूव करने के लिए…… क्लिक कीजिए।
- टैब बटन
- एक्टिव सेल
- शीट टैब
- स्क्रोल बार
16. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग टेक्स्ट को कॉपी अथवा मूव करने में होता हैं?
- क्लिप बोर्ड
- की- बोर्ड
- प्रिंटर
- स्कैनर
17. बैकअप क्या है?
- इन्फॉर्मेशन बैकअप को रिस्टोर करना
- सिस्टम की इन्फॉर्मेशन की ठीक वैसा ही प्रतिलिपि
- सिस्टम के क्रैश या फेल होने पर सिस्टम को अप या रन करने की क्षमता
- उपरोक्त सभी
18. असेम्ब्ली भाषा में लिखे हुए प्रोग्राम को निम्नलिखित में से कौन मशीन भाषा में अनुदित करता हैं?
- असेम्बलर
- कम्पाइलर
- इंटरप्रेटर
- अनुवादक
19. एचटीटीपी का इंटरनेट एड्रेस में सही विस्तार है
- हाइब्रिड टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटेकॉल
- हायर ट्रासफर टेक्स्ट प्रोटोकॉल
- हायर टेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
20. ई- मेल अटैटमेंट क्या होती हैं?
- ई-मेल संदेश के साथ भेजा गया किसी दूसरे प्रोग्राम से एक पृथक् डॉक्यूमेंट
- CC या BCC प्राप्तकर्ताओं की सूची
- प्राप्तकर्ता द्वारा भेजी गई पावती
- किसी व्यक्ति द्वारा भेजा गया वायरस
CCC Sample Paper Question Answer Practice Set 4
21. कम्प्यूटर स्क्रीन का ऐसा आयताकर क्षेत्र, जो किसी दस्तावेज, प्रोग्राम अथवा संदेश को कंटेन कर सकता हो से …… कहा जाता है।
- विण्डो
- सेल
- ट्यूपलेट
- फील्ड
22. सेकेण्डरी स्टोरेज मीडिया से हाईडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
- कनफिगरेशन
- अपलोड
- इंस्टॉलेशन
- स्टोरेज
23. इंटरनेट एक्सप्लोरर प्रारम्भ होते ही सबसे पहले जिस साइट को खोला जाता है, वह कहलाती है-
- होस्ट साइट
- टर्मिनल
- सर्वर
- एड्रेस साइट
24. न्यूमेरिक की –पैड, की – बोर्ड के किस भाग में स्थित रहता है?
- बीच भाग में
- दाहिने भाग में
- बाएँ भाग में
- दाहिने एवं बाएँ भाग में
25. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिक (ALU) में गणनाओं के माध्यमिक परिणामों को संग्रह करने के लिए कौन सी मेमोरी होती है?
- एड्रेस
- कन्ट्रोल
- रजिस्टर
- डाटाबेस
26. वह युक्ति जिसके द्वारा आँकड़ो को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिग्नलों की सहायता से भेजा जाता है, कहलाता है-
- मोडेम
- ओसीआर
- माउस
- मॉनीटर
27. यदि आप लोगों को नियमित रूप से पत्र भेजते हैं तो आप पत्र तैयार करने के लिए किस प्रकार के प्रोग्राम का प्रयोग करेंगे?
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
- हाईवेयर
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
28. कम्प्यूटर साक्षर माने जाने के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता नहीं है?
- कम्प्यूटर के महत्व बहुउपयोगिता और समाज में व्यापकता की जागरूकता
- एरल एप्लिकेशन का प्रयोग करते हुए कम्प्यूटरों से इंटरैक्ट करने की क्षमता
- कम्प्यूटर को निर्देश देने वाले अनुदेशन लिखने की क्षमता
- उपरोक्त में से कोई नहीं
29. निम्नलिखित में से कौन सी वह इनपुट डिवाइस है, जिसे प्रयोक्ता जब समतल सतह पर हिलाता है, तो वह उसी के अनुरूप स्क्रीन पर प्वाइण्टर को हिलाती हैं?
- स्कैनर
- बार कोड रीडर
- माउस
- की-बोर्ड
30. डाटा ट्राँसमिशन की सबसे तेज स्पीड का निरूपण कौन करता है?
- बैडविड्थ
- Kbps
- Bps
- Gbps
Nielit CCC DOEACC Question Answer Papers in Hindi
31. एक बिलियन कैरक्टरों को निम्नलिखित में से कौन निरूपित करता हैं?
- बाइट
- गीगाबाइट
- मेगाबाइट
- किलोबाइट
32. निम्नलिखित में से किस मेन्यू को ड्रॉप-डाउन मेनू भी कहते हैं?
- पुल –डाउन
- पॉप अप
- पॉप डाउन
- फ्लाई डाउन
33. स्क्रीन पर वह तस्वीर क्या है, जो प्रोग्राम या फाइन जैसे किसी ऑब्रजेक्ट को निरूपित करती है
- प्वाइण्टर
- स्पूल
- आइकन
- पेज
34. माइक्रोप्रोसैसर चिप के उस एरिया को……. भी कहते हैं, जिसका प्रयोग उन इन्स्ट्रक्शनों और डाटा को अस्थाई रूप से स्टोर करने के लिए किया जाता है सम्भवत: प्रोसैसर, जिनका प्राय: प्रयोग करेगा।
- सीपीयू
- फ्लैश
- कैच
- बस
35. माउस या की-बोर्ड की सहायता से कम्प्यूटर …… प्राप्त करता है।
- इनपुट
- इन्सर्ट
- गाइड
- इन्स्ट्रक्शन
36. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के उस कॉम्बीनेशन को क्या कहते हैं, जो कम्प्यूटरों के बीच कम्युनिकेशन और जान्कारी का इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर करने देता हैं?
- बैकअप सिस्टम
- नेटवर्क
- पेरिफेरल
- मोडेम
37. कम्प्यूटर और फोन के बीच की भिन्नता का मिलान करने वाली डिवाइस कौन –से हैं?
- मोडेम
- लैन
- स्कैनर
- बैड रीडर
38. फोंट किसे कहते हैं?
- कम्प्यूटर का एक पुर्जा
- कम्प्यूटर का प्रिंटर
- कम्प्यूटर की भाषा
- कम्प्यूटर के अक्षर/अंको का आकार
39. संकेतों का संग्रह, जो कम्प्यूटर को बताता है कि किसी विशेष काम को कैसे किया जाएगा, क्या कहलाता है?
- फाइल
- प्रोग्राम
- आँकड़ा संगणना
- सूचना
40. कम्प्यूटर की घड़ी की गति का मापक क्या है?
- मेगाहटर्ज और गीगाहर्टज
- बिट्स और मैगाबिट्स
- नैनो सेकण्ड्स और पिकोसेकण्ड्स
- मैगाबाइट्स और गीगाबाइट्स
CCC DOEACC Question Answer Practice Set in Hindi
41. कम्प्यूटर कुंजी पटन पर ली F1, F2, F3 आदि कुंजियों पर लिखे एफ का अर्थ निम्नलिखित में से क्या हैं?
- फंक्शन
- फैक्स
- फील्ड
- फार्मेट
42. ROM का पूर्णरूप क्या है?
- Random Only Memory
- Random Other Memory
- Readable Only Memory
- Read Only Memory
43. लॉजिक चिप का दूसरा नाम है-
- ROM
- माइक्रोप्रोसेसर
- PROM
- मेमोरी
44. ‘0’ और ‘1’ पर आधारित नम्बर सिस्टम को …….. कहते हैं।
- बाइनरी सिस्टम
- नम्बर सिस्टम
- स्पेशल सिस्टम
- हेक्साडेसिमल सिस्टम
45. 3.5 इंच वाली फ्लॉपी डिस्क की क्षमता है-
- 1.45 MB
- 1.40 MB
- 1.44 MB
- 1.40 MB
46. निम्नलिखित में से कौन सा कम्प्यूटर का अभिन्न हिस्सा नहीं हैं?
- माउस
- मॉनिटर
- CPU
- UPS
47. निम्नलिखित में से कौन ण्इळ का (के) भाग नहीं हैं?
- रजिस्टर
- प्राइमरी स्टोरेज
- ALU
- इनमें से कोई नहीं
48. 1968 में किस फ्रांसीसी गणितज्ञ की स्मृति में उसके नाम पर एक कम्प्यूटर भाषा नामकरण किया गया?
- जॉन बारडेन
- ब्लैज पास्कलट
- ग्राहा बेल
- हर्मनल होलेरिथ
49.निम्नलिखित में से कम्प्यूटर से जुड़े किस व्यक्ति ने बिजनेस @ द स्पीड ऑफ थॉट पुस्तक लिखी है?
- अजीम प्रेमजी
- स्टीव पॉल जॉब्स
- बिलगेट्स
- एन आर नारायणमूर्ति
50. बैंकों में पहली बार कम्प्यूटर पर आधारित ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम का प्रयोग कब हुआ?
- 1974
- 1970
- 1981
- 1978
CCC Question Answer Practice Set Answer (Sheet) उत्तरमाला
- (d) 2 (c) (b) 4. (b) 5. (b) 6. (d) 7. (a) 8. (c) 9. (b) 10. (a) 11. (d) 12. (c) 13. (d) 14. (d) 15. (c) 16. (a) 17. (b) 18. (a) 19. (d) 20. (a) 21. (b) 22. (c) 23. (a) 24. (b) 25. (c) 26. (a) 27. (d) 28. (d) 29. (c) 30. (d) 31. (b) 32. (a) 33. (c) 34. (c) 35. (a) 36. (b) 37. (a) 38. (d) 39. (b) 40. (c) 41. (a) 42. (d) 43. (b) 44. (a) 45. (c) 46. (d) 47. (d) 48. (b) 49. (c) 50. (a)
निम्नलिखित प्रश्नों में सही /गलत चुनियें
CCC DOEACC Truth False Question Answer in Hindi
सत्य असत्य
- नॉर्मल व्यू, स्लाइड शॉर्टर व्यू और स्लाइड शो व्यू – पावर प्वाइण्ट के ये तीन मुख्य व्यू हैं।
- एमएस वर्ड में मिनी टूलबार फीचर उपलब्ध नहीं है।
- कम्प्यूटर में इन्सटॉल की गई डिक्शनरी का प्रयोग करके एमएस वर्ड के द्वारा किसी भी शब्द को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद किया जा सकता है
- किसी भी डॉक्यूमेंट को क्लोज (बन्द) करने का अर्थ है वर्ड प्रोग्राम से बाहर निकालना।
- कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, हाईवेयर, इलैक्टॉनिक्स, सेमीकन्डक्टर्स, इण्टरनेट टेलीकॉम उपकरण आदि आईटी उद्दोग के साथ नहीं जुडे हैं।
- कम्प्यूटर व कम्प्यूटर नेटवर्क की समानर्थी के रूप में सूचना प्रौद्दोगिकी (information Technology) को प्रयुक्त किया जाता है।
- डिस्क ड्राइव में वायरस वाली फ्लॉपी को डालकर कम्प्यूटरप बट (स्टार्ट) करने से वायरस एक्टिवेट हो सकता है।
- नेटवर्क के विस्तार के साथ ही ई-मेल व इण्टरनेट वायरस को फैलाने से रोक रहा है।
- एमएस एक्सेस के मुख्य ऑब्जेक्ट्स टेबल्स, क्वेरीज, फॉमर्ल रिपोटर्स, डाटा एक्सेस पेज, मैक्रोज तथा मोड्यूल्स होते हैं।
- नॉर्मल व्यू में एक ही समय में टेब पेन, स्लाइड पेन और नोट्स पेन को नहीं देखा जा सकता।
- एमएस पावर प्वाइण्ट में कोई भी व्यक्ति 25 एमएस की स्लाइड शो तैयार कर सकता है।
- इण्टरनेट पर वर्चुल प्रेजेन्टेशन का रन कराने की सुविधा एमएस पावर प्वाइण्ट देता है।
- पावर प्वाइण्ट कम्प्यूटर से जुड़ी हुई प्रोजेक्शन डिवाइस का इस्तेमाल कर प्रेजेन्टेशन को तैयार करने की आजादी नहीं देता।
- व्यू टैब के द्वारा नेवीगेशन पैन को हाइड एण्ड शो नहीं किया जा सकता।
- स्क्रॉल बार डॉक्यूमेंट में ब्राउस करने की सुविधा देता है।
- किसी भाषा में टाइप किए जा रहे मैटर के वाक्य – विन्यास की गड़बड़ी की जाँच एमएस वर्ड नहीं कर पाता हैं।
- अपनी पसन्द के अनुसार टेम्पलेट तैयार कर, अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा माइक्रोसॉफ्ट्र वर्ड देता है।
- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के फीचर्स के द्वारा डॉक्यूमेंट में आसानी से बॉर्डर, शेड्स, टेबल, ग्राफिक्स, पिक्चर और वेब एड्रेस शामिल नहीं किए जा सकते।
- हार्ड डिस्क और फ्लॉपी का status (वर्तमान हाल) पता करने के लिए CHKDSK का प्रयोग किया जाता है।
- किसी फाइल को इस प्रकार छिपाने के लिए कि DIR कमाण्ड इसे स्क्रीन पर ही ना ला पाए, इसके लिए ATTRIB का प्रयोग नहीं किया जाता है।
- फाइल के नाम के दो हिस्से होते है – प्राइमरी फाइल नेम, सेकेण्डरी फाइल नें या एक्सटेंशन नेम।
- एक फाइल की सहायता से MS- Dos को सूचना के एक संग्रह से दूसरे को पहचानने की क्षमता प्राप्त नहीं होती है।
- कम्प्यूटर वायरस कुछ बाहरी स्त्रोत से प्राप्त प्रोग्राम का भाग होता है जो अपने आप कम्प्यूटर में आ जाता है।
- कम्प्यूटर की दुनिया में कोई भी असंवैधानिक काम कम्प्यूटर क्राइम नहीं कहलाता
- कम्प्यूटर की सुरक्षा में सेंध अथवा चूक हमेसा अचानक रूप से होती है जबकि अन्य सुनियोजित ढंग से होती है।
- डाटा का एक निश्चित क्रम अथवा व्यवस्थित रूप में संग्रह डाटाबेस कहलाता है।
- ऑफिस 2010 के एप्लीकेशन जैसे वर्ड और एक्सल के साथ ही एक्सेल में यूजर इंटरफेस शामिल नहीं होता।
- एक्सेस ऑब्जेक्ट की स्थिति में कोई बदलाव इंवेट कहलाता है।
- डाटाबेस वह फाइल होती है जिसमें स्टोर किए डाटा से सम्बन्धित समस्त सामन्य ऑब्जेक्ट स्टोर किए जाते हैं।
- कम्प्यूटर पर प्राइमरी यूनिट ऑफ स्टोरेज को फाइल कहा जाता है।
- मेल में मैसेज टाइप करते समय Upper और Lower case letters का ही प्रयोग करना होता है।
- ओपेरा वेब ब्राउसर को ओपेरा सॉफ्टवेयर द्वारा वर्ण 1997 में डेवलप किया गया था।
- DOS के सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाले वर्जन PC & DOS और MS DOS हैं
- नोटपैड जैसे टेक्स्ट एडिटर, वर्ड प्रोसेसर से बाद में बना था।
- एक टेक्स्ट मेल जिसमें कुछ अटैटमेंट हो, उसमें वायरस नहीं होता।
- ई-मेल मैसेज लिखते समय मैसेज के विभिन्न हिस्सों जैसे FROM, TO, CC, BCC तथा Subject आदि के साथ काम करना पड़ता है।
- अधिकतर मेल- यूजर अपने पहले और आखिरी नाम को जोड़कर यूजर नेम नहीं चुनते हैं।
- ई-मेल एड्रेस में कोई कॉमा (Coma), खाली स्थान (Space) और ब्रैकिट का प्रयोग वर्जित है यद्दपि हाईफन और Underscores का प्रयोग किया जा सकता है।
- जब आप अपना कोई ई- मेल एकाउंट खोलना चाहेंगे, सर्वर आपकों यूजर नेम चुनने का मौका नहीं देगा।
- माइक्रोसॉफ्ट इण्टरनेट एक्सप्रोलर को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट द्वारा वर्ष 1995 में इसे माइक्रोसॉफ्ट के विन्डो ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्पोटिव पैकेज के रूप में डेवलप किया गया था।
- वर्ड प्रोसेसर, टेक्स्ट एडीटर जैसे सॉफ्टवेयर और अन्य सॉफ्टवेयर से अलग नहीं हो सकते।
- एक यूटीलिटी अनइंस्टाइल कहलाती है जो एक एप्लीकेशन और आपके सिस्टम फाइल्स से इस एप्लीकेशन से जुड़ी फाइल इंट्रीज को रिमूव कर देती है।
- जब आप की बोर्ड की किसी की को प्रेस करते है या माउस को हिलाते है तो स्क्रीन पर पहले की डिस्पेले मेज लोटकर नहीं आता हैं।
- पोर्ट केबल को उकरण से जोडने का काम करता है केबल एक छोर सिस्टम यूनिट पर लगे पोर्ट से जुड़ा होता है दूसरा छोर उपकरण पर लगे कनेक्टर से।
- वीडियो कार्ड को डिस्पे एडॉप्टर के नाम से जाना जाता है।
- एक्सपेन्शन स्लॉट एक सॉकेट होता है, जिसकी मदद से सर्किट बोर्ड को की बोर्ड में लगाया जाता है।
- इंक जैट प्रिंन्टर की क्वालिटी इसका रेजोल्यूशन या शार्पनेस और क्लोरिटी से मापी जाती है।
- वर्ड प्रोसेसिंग फंक्शंन में स्पेल चैकिंग, ग्रामर चैकिंग इत्यादि पर्यायवाची शब्दकोश शामिल है।
- हार्ड डिस्क या फ्लॉपी डिस्क की प्रॉब्लम्स को सर्च करना, डिटेक्ट और करेक्ट कर अनावश्यक फाइलों को हटाने तका काम डिस्क स्कैनर करता है।
- फाइल कंप्रेसन यूटीलिटी का प्रयोग फाइल का साइज बढ़ाने में होता है।
CCC DOEACC Truth False (Answer ) Sheet उत्तरमाला
- (T) 2 (F) (T) 4. (F) 5. (F) 6. (T) 7. (T) 8. (F) 9. (T) 10. (F) 11. (F) 12. (T) 13. (F) 14. (F) 15. (T) 16. (F) 17. (T) 18. (F) 19. (T) 20. (F) 21. (T) 22. (F) 23. (T) 24. (F) 25. (F) 26. (T) 27. (F) 28. (T) 29. (F) 30. (T) 31. (T) 32. (F) 33. (T) 34. (F) 35. (F) 36. (T) 37. (F) 38. (T) 39. (F) 40. (T) 41. (F) 42. (T) 43. (F) 44. (T) 45. (F) 46. (F) 47. (T) 48. (T) 49. (T) 50. (F)
More CCC Question Answer
Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers
CCC Question Answer Paper Practice Set 1
CCC Computer Technology Question Answer Practice Set 2 in Hindi
Nielit CCC Question Answer Practice Set 3 in Hindi
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 4
CCC DOEACC Question Answer Practice Set 5
CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 6
CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7
CCC DOEACC Simple Papers Question Answer Practice Set 8
CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice Set 9
CCC DOEACC Question Answer in Hindi Practice Set 10