DL Ed BTC 2017 College Allocation List
DL Ed BTC 2017 College Allocation List :
Diploma in Elementary Education, DL Ed. (पूर्व Basic Training Certificate, B.T.C.) 2017 में Entry के लिए College Allocation की First List 05.09.2017 को जारी होने की उम्मीद है।

Pradesh भर के 1 Lakh Candidates में से करीब 77 Thousand ने 04.09.2017 की Evening तक College विकल्प भरे थे, परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Examination Regulatory Authority) सचिव 05.09.2017 को Website पर Candidates का College Allocation सूची जारी करेंगी उसके बाद Entry की औपचारिकताएं पूरी होंगी।
DL Ed. में Entry के लिए दो चरणों में आवेदन करने वाले Candidates की Rank परीक्षा नियामक प्राधिकारी (Examination Regulatory Authority) ने बीते 27 August को ही जारी की थी और 28 August से College विकल्प भरने का मौका दिया था, लेकिन Website में गड़बड़ी के कारण पहले Two Days Candidate व अभिभावक परेशान रहे। ऐसे में पहली सूची के 40 Thousand Rank तक वाले Candidates के साथ College विकल्प भरने का मौका दिया था।
इसकी समय सीमा 05.09.2017 Evening को पूरी हो गई है। इसमें करीब 77 Thousand ने दावेदारी की है। अब 05.09.2017 को उनकी Final List जारी होगी, Candidates को जो College Allot होगा उन्हें वहां जाकर प्रवेश पाने के लिए शैक्षिक अभिलेख (Academic Record) व Fee आदि जमा करनी होगी।
TET में 6 Lakh पंजीकरण :
TET 2017 के लिए भी इस समय Registration व आवेदन का सिलसिला जारी है। करीब 6 Lakh 20 Thousand से अधिक ने Registration कराया था।