Maxen Computer Education

NIELIT DOEACC CCC Control Unit Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Control Unit Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Control Unit  Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Control Unit  Study Material Notes in Hindi English (कण्ट्रोल यूनिट) Control Unit इस पोस्ट में ccc से सम्बंन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। कण्ट्रोल यूनिट, अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट, मेमोरी यूनिट, प्राथमिक या मुख्य मेमोरी, रैण्डम एक्सेस मेमोरी, डायनैमिक रैम, इत्यादि। CCC के सभी Notes study Material पूर्ण रूप से इस पोस्ट में  दिए गए हैं।

NIELIT DOEACC CCC Control Unit  Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Control Unit  Study Material Notes in Hindi English

कण्ट्रोल यूनिट (Control Unit) यह सीपीयू का वह भाग होता है, जिसके द्धारा सभी भागों के कार्यो पर नजर रखी जाती है। कण्ट्रोल यूनिट के द्धारा कम्प्यूटर के सारे कार्यें को नियन्त्रित किया जाता है तथा कम्प्यूटर के सभी भागों जैसे – इनपुट, आउटपुट युक्तियं, प्रोसेसर इत्यादि के मध्य तालमेल बैठाया जाता है।

CU is a typical component of the CPU that instruct the whole computer system. It co-ordinates various computer components. It extracts instructions from memory and decodes and executes them. It regulates the flow of information through the processor. This component receives, decodes, stores results and manages execution of data the flows through the CPU.

  1. अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (Arithmetic Logic Unit) इस भाग का मुख्य कार्य अंकगणितीय तथा तार्किक गणना करना होता है। अंकगणितीय गणना के अन्तर्गत जोड़, घटाव, गुणा और भाग इत्यादि तथा तार्किक गणना के अन्तर्गत तुलनात्मक गणना जैसे

(>,>,=,->,<-) हाँ या ना आदि आते हैं।

In computing, an ALU is a digital circuit that performs arithmetical and logical operations. It is a fundamental building block of the CPU of a computer. It loads data from input registers and control unit that tells the ALU, which operation is to be performed on that data and then, the ALU stores its result into an output register. Most ALUs can perform the following operations :

Logical operations (AND, NOT, OR, XOR)

Arithmetic Operations (addition (+), subtraction(-), multiplication(*)_ and division(/).

Bit-shifting operation  (shifting or rotating a word by a specified number or bits to the left or right, with or without sign extension).

Comparison operations (=,<,<,=,>,>, =)

मेमोरी यूनिट (Memory Unit)

इस यूनिट का प्रयोग डाटा तथा निर्देशों के संग्रहण में होता है। यह मुख्यत: दो भागों में विभाजित की जाती है – प्राइमरी मेमोरी और सेकण्डरी मेमोरी। कम्प्यूटर के कार्यशील रहने के दौरान प्रयोग हो रहे डाटा तथा निर्देशों का संग्रहण प्राइमरी मेमोरी में किया जाता है। सेकण्डरी मेमोरी का प्रयोग बाद में उपयोग होने वाले डाटा तथा निर्देशों को संग्रहीत करने में होता है।

It is one of the most important element in a computer system. It is the internal or external storage area that holds the data and instructions during the processing in the form and binary digits.

1.प्राथमिक मेमोरी (Primary Memory)

2.द्धितीयक मेमोरी (secondary Memory)

प्राथमिक या मुख्य मेमोरी (Primary Memory or Main Memory)

इसे आन्तरिक मेमोरी भी कहा जाता है, क्योकिं यह कम्प्यूटर के सीपीयू का ही भाग होता है। प्राइमरी मेमोरी में उस समय चल रहे प्रोग्राम (या प्रोग्रामों) तथा प्रोग्रामों के इनपुट डेटा और आउटपुट डेटा कुछ समय के लिए स्टोर होते हैं। जैसे ही उनकी आवश्यकता समाप्त हो जाती है, उन्हें हटाकर दूसरे डेटा या प्रोग्राम रखे जा सकते हैं। इस मेमोरी का आकार सीमित होता है, परन्तु इसकी गति बहुत तेज होती है, ताकि जब भी किसी डेटा की जरूरत होने पर डेटा, इसें से तुरन्त लिया जा सके। प्राइमरी मेमोरी को दो मुख्य भागों में बाँटा जा सकता है

It is the internal storage memory unit used by computer to hold data and instructions. It is the only one directly accessible to CPU. The CPU continuously reads instructions stored there and executes them as required. This memory has limited storage capacity. There are two types of primary memory.

1.रैण्डम एक्सेस मेमोरी (Random Access Memory-Ram)

यह मेमोरी एक चिप की तरह होती है, जो मैटल ऑक्साइड सेमीकण्डक्टर (MOS) से बनी होती है। इसे संक्षेप में रैम (RAM) कहा जाता है। रैम में उपस्थित सभी सूचनाएँ अस्थायी होती हैं। कम्प्यूटर में बिजली की सप्लाई बन्द होने पर रैम की सूचनाएँ भी नष्ट हो जाती हैं। इसी कारण इसे वोलेटाइल मेमोरी भी कहा जाता है। यह दो प्रकार की होती है

RAM is the internal memory that can be accessed (read from as well as written to.) this memory. Is often associated with volatile types of memory. It can hold data only on temporary basis because it requires a continuous, flow of electrical current. If current is interrupted, data is lost. It is an integrated circuit that enables you to access the stored data in a random order constantly.

  • डायनैमिक रैम (Dynamic RAM) इसे डी रैम (DRAM) भी कहते हैं। डी रैम चिप के स्टोरेज सेल परिपथों (Circuits) में एक ट्रांजिस्टर और एक कैपेसिटर लगे होते हैं। डी रैम को बार-बार रिफ्रेश (Refresh) किया जाता है, जिसके कारण इसकी गति धीमी हो जाती है। इस प्रकार डायनैमिक रैम चिप ऐसी मेमोरी की सुविधा देता है, जिसकी सूचना विद्दुत आपूर्ति बन्द करने पर नष्ट हो जाती है।

It stores information in a cell containing a capacitor and transistor, these cells must be refreshed with electric impulses in few milliseconds. This process allows memory to keep charged which hold the data as long as needed. Also, it is slower than SRAM.

There are some enhanced versions of RAM, which are as follows

EDORAM (Extended Data Output RAM)

SDRAM (Synchronous Dynamic RAM)

DDR SDRAM (Double Data Rate Synchronous Dynamic RAM)

डी रैम के अन्य उदाहरण हैं

  1. एस डी रैम (SDRAM-Synchronous Dynamic RAM)
  2. आर डी रैम (RDRAM-Rambus Dynamic RAM
  • डी डी आर एस डी रैम (DDR SDRM- Double Data Rate Synchronous Dynamic RAM)
  • स्टैटिक रैम (Static RAM) इसे एस रैम (SRAM) भी कहते हैं। इसमें डेटा केवल तब तक संचित रहता है, जब तक विद्दुत सप्लाई ऑन (ON) रहती है। स्टैटिक रैम में स्टोरेज सेल परिपथों में एक से अधिक ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। इसका प्रयोग कैश तथा वीडियो कार्ड मेमोरी में होता है।

It is a computer memory that requires a constant power flow in order to hold information. It is more expensive which requires move power, therefore, it is commonly used in cache and video card memory.

एस रैम के अन्य उदाहरण हैं

  1. नॉन-वॉलेटाइल एस रैम (Non-Volatile SRAM)
  2. स्पेशल एस रैम (Special SRAM)
  • एसिंक्रोनस एस रैम (Asynchronous SRAM)
  1. सिंक्रोनस एस रैम (Synchronous SRAM)

 

You may also Like

Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers

CCC Study Material and Notes in English and Hindi

Leave a Comment