Maxen Computer Education

NIELIT DOEACC CCC Static RAM Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Static RAM Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Static RAM Study Material Notes in Hindi English

NIELIT DOEACC CCC Static RAM Study Material Notes in Hindi English  इस पोस्ट में ccc से सम्बंन्धित सभी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है। स्टैटिक रैम, रीड ऑनली मेमोरी, पी रोम, ई पी रोम, ई ई पी रोम, कैश मेमोरी, इत्यादि-CCC के सभी Notes study Material पूर्ण रूप से इस पोस्ट में  दिए गए हैं।

NIELIT DOEACC CCC Static RAM Study Material Notes in Hindi English
NIELIT DOEACC CCC Static RAM Study Material Notes in Hindi English

CCC स्टैटिक रैम (Static RAM) Study Material and Notes

(b) स्टैटिक रैम (Static RAM) इसे एस रैम (SRAM) भी कहते हैं। इसमें डेटा केवल तब तक संचित रहता है, जब तक विद्दुत सप्लाई ऑन (ON) रहती है। स्टैटिक रैम में स्टोरेज सेल परिपथों में एक से अधिक ट्रांजिस्टर लगे होते हैं। इसका प्रयोग कैश तथा वीडियो कार्ड मेमोरी में होता है।

It is a computer memory that requires a constant power flow in order to hold information. It is more expensive which requires more power, therefore, it is commonly used in cache and video card memory.

एस रैम के अन्य उदाहरण हैं

नॉन-वॉलेटाइल एस रैम (Non-Volatile SRAM)

स्पेशल एस रैम (Special SRAM)

एसिंक्रोनस एस रैम (Asynchronous SRAM)

सिंक्रोनस एस रैम (Synchronous-SRAM)

CCC रीड ऑनली मेमोरी (Read Only Memory- Rom) Study Notes

यह मेमोरी स्थाई होती है अर्थात इसमें उपस्थित डाटा बिजली की सप्लाई बन्द होने के बाद भी खत्म नहीं होता हैं। इसमें उपस्थित डाटा केवल पढ़ा जा सकता है, किन्तु उसे बदलना सम्भव नहीं होता। यह कम्प्यूटर से जुड़े हुए हिस्सों में से एक है। यह कम्प्यूटर का एक मुख्य भाग है तथा प्राथमिक स्टोरेज है। यह चिप के आकार की होती है। इसका प्रयोग कम्प्यूटर को स्टार्ट तथा बूटअप करने के लिए होता है। यह एक नॉन-वॉलेटाइल मेमोरी होती है अर्थात् इसका डाटा कम्प्यूटर के बंद होने पर भी नष्ट नही, होता है।

CCC रीड ऑनली मेमोरी (Read Only Memory- Rom) Study Notes
CCC रीड ऑनली मेमोरी (Read Only Memory- Rom) Study Notes

In ROM, information once stored remain fixed, i.e. it can not be changed. So, it can only be read and used. Generally, it contains a set of start-up instructions, i.e. what to do when a computer is turned ON. The contents of ROM remain stored even if power gets turned OFF. This memory is often associated with non-volatile type of memory. It cannot be altered once the chip has been made.

  • पी रोम (PROM) यह प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Programmable Read Only Memory) का संक्षिप्त नाम है। यह एक ऐसी मेमोरी है, जिसमें एक प्रोग्राम की सहायता से सूचनाओं को स्थायी रूप से स्टोर किया जाता है। पी रोम मेमोरी को भी केवल एक बार ही प्रोग्राम द्धारा भरा जा सकता है। रोम की तरह यह भी स्थायी होती है और बाद में इसे बदला नहीं जा सकता।
  • ई पी रोम (EPROM) यह इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Erasable Programmable Read only Memory) का संक्षिप्त नाम है। यह एक ऐसी पी रोम मेमोरी है, जिसको फिर से प्रोग्राम किया जा सकता है। इसकी सूचनाओं को चिप में ही रखी गई विद्दुत धारा के द्धारा स्थायी रखा जाता है। किसी ई पी रोम की सूचनाओं को अल्ट्रावॉयलेट किरणें डालकर मिटाया जा सकता है।

It is a computer memory chip on which the written information can be changed by exposing to ultraviolet light. It is just like a small glass circle that exposed the chip that can be re-programmed.

  • ई ई पी रोम (EEPROM) यह इलेक्ट्रिकली इरेजेबल प्रोग्रामेबल रीड ओनली मेमोरी (Electrically Erasable Programmable Read Only Memory) का संक्षिप्त नाम है। यह एक ऐसी ई पी रोम है, जिसको फिर से प्रोग्राम करने के लिए सर्किट से हटाने और निर्माता को भेजने की आवश्यकता नहीं होती। इसे एक विशेष सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम की सहायता से कम्प्यूटर में ही प्रोग्राम किया जा सकती है। इसमें प्राय: कम्प्यूटर कॉनफिग्रेशन से सम्बन्धित सूचनाएँ रखी जाती हैं।

It is a PROM that can be erased and reprogrammed using electricity. It stands for Electrically Erasable Programmable Read Only Memory. It is a type of non-volatile memory used in computers. It can be erased and reprogrammed reprogrammed repeatedly through the application of higher than normal electrical voltage.

CCC कैश मेमोरी (Cache Memory) Notes

यह एक विशेष प्रकार की मेमोरी है, जो अत्यधिक तेजी से किसी कार्य को करती है। प्रोसेसर को रैम से कोई डाटा पढ़ने में लगने वाले समय से कहीं कम समय कैश मेमोरी से डाटा पढ़ने में लगता है। इसके प्रयोग से कम्प्यूटर की दक्षता काफी बढ़ जाती है यह मेमोरी बफर रूप में रहती है तथा नवीनतम निर्देश और उसके डाटा को कैश में रखा जाता है। जब प्रोसेसर को किसी सूचना की जरूपत होती है तो वह पहले कैश को ही देखता है। सूचना के कैश में न होने की स्थिति में उसे मुख्य मेमोरी से लिया जाता है।

Cache (pronounced as cash) memory is extremely fast memory that is built into a computer’s CPU, or located next to it on a separate chip. The CPU uses cache memory to store instructions that are repeatedly required to run programs, improving overall system speed. As the microprocessor processes data, it first looks in the cache memory and if it finds the data there (from a previous reading of data) it does not have to do the time consuming reading of data from large memory. The Advantage of cache memory is that if needed  data is found in cache then. The CPU does not have to use the motherboard’s system bus for data transfer and thus processing gets fast.

 

You may also Like

Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers

CCC Study Material and Notes in English and Hindi

Leave a Comment