SSC CGL TIER 1 Aayan Mandal Thermosphere Study Material in Hindi
SSC CGL TIER 1 Aayan Mandal Thermosphere Study Material in Hindi :
आयनमण्डल (Thermosphere)
इसकी ऊँचाई 80 किमी से 690 किमी तक होती है। यहाँ उपस्थित कण विद्युत आवेशित होते हैं, जिन्हें आयन कहते हैं। इस मण्डल में सबसे नीचे स्थित D-Layer से लम्बी रेडियो तंरगे एवं E1E2 और F1F2 परतों से लघु रेडियो तरंगे परावर्तित होती हैं जिसके फलस्वरुप रेडियो, टेलीविजन, टेलीफोन, रडार आदि की सुविधा प्राप्त होती हैं। संचार उपग्रह इसी मण्डल में अवस्थित होते हैं।
SSC CGL TIER 1 Exosphere (बाहृमण्डल) Study Material in Hindi
690 किमी से ऊपर के भाग को बाहृमण्डल कहा जाता है। इसकी कोई ऊपरी सीमा निर्धारित नहीं हैं। इस मण्डल में हाइड्रोजन व हीलियम की प्रधानता है।
SSC CGL TIER 1 सूर्यातप Study Material in Hindi
सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने वाले सौर विकिरण ऊर्जा को सूर्यातप कहते हैं। यह ऊर्जा लघु तरंगदैध्य के रुप से पृथ्वी तक पहुँचती है। वायुमण्डल की बाहरी सीमा प सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी पर 1.94 कैलोरी ऊष्मा प्राप्त होती है। किसी भी सतह पर प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा एवं उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच का अनुपात ‘एल्बिडो’ कहलाता है।
वायुमण्डल गर्म तथा ठण्डा निम्न विधियों से होता है
- विकिरण 2. संचालन 3. अभिवहन 4. संवहन
SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers