Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Vayu Mandal Atmosphere Study Material in Hindi

SSC CGL TIER 1 Vayu Mandal Atmosphere Study Material in Hindi

SSC CGL TIER 1 Vayu Mandal Atmosphere Study Material in Hindi :

वायुमण्डल Atmosphere

  • पृथ्वी को चारों ओर से हुए वायु के विस्तृत फैलाव को वायुमण्डल कहते हैं।
  • आयतन के अनुसार वायुमण्डल में विभिन्न गैसों का मिश्रण इस प्रकार है- नाइट्रोजन 78.07%, ऑक्सीजन 20.93%, कार्बन डाइऑक्साइड 0.03% और आर्गन 0.93%। ओजोन वायुमण्डल में बहुत कम मात्रा में पाई जाती है किन्तु सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करने के कारण महत्वपूर्ण है।

SSC CGL TIER 1 Vayu Mandal Atmosphere Study Material in Hindi
SSC CGL TIER 1 Vayu Mandal Atmosphere Study Material in Hindi
वायुमण्डल की संरचना
वायुमण्डल की संरचना

SSC TIER 1 Study Material Troposphere (क्षोभमण्डल) in Hindi

यह वायुमण्डल की सबसे निचली परत है, इसकी ऊँचाई ध्रुवों पर 8 किमी तथा विषुवत् रेखा पर लगभग 16 किमी होती है। सभी मुख्य वायुमण्डलीय घटनाएँ जैसे- बादल, आँधी एवं वर्षा इसी मण्डल की सीमा तक सीमित होती हैं। इस मण्डल को अधोमण्डल भी कहते हैं।

SSC TIER 1 Study Material Stratosphere  (समतापमण्डल) in Hindi

इसकी ऊँचाई 16 से 36 किमी तक हैं। इसमें ताप समान रहता है। इसमें वायुयान के उड़ने की आदर्श दशा पाई जाती है। समतापमण्डल की मोटाई ध्रुवों पर सबसे अधिक होती है, कभी-कभी विषुवत् रेखा पर इसका लोप हो जाता है। कभी-कभी इस मण्डल में विशेष प्रकार के मेघों का निर्माण होता है, जिन्हें मूलाभ मेघ कहते हैं।

SSC TIER 1 Study Material Ozone Layer (ओजोनमण्डल) in Hindi

धरातल से 36 किमी से 50 किमी के मध्य ओजोनमण्डल है।इस मण्डल में ओजोन गैस की एक परत पाई जाती है, जो सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर लेती है। ओजोन परत को नष्ट करने वाली गैस CFC (क्लोरो-फ्लोरो कार्बन) है। जो एयर कण्डीशनर तथा रेफ्रीजरेटर आदि से निकलती है। ओजोन परत में क्षरण CFC में उपस्थित सक्रिय क्लोरीन (Cl) के कारण होता है। ओजोन की परत की मोटाई नापने में डाबसन इकाई का प्रयोग किया जाता है।

SSC TIER 1 Study Material Mesosphere (मध्यमण्डल) in Hindi

इसका विस्तार 50-80 किमी के बीच है। इस परत में ऊँचाई के साथ तापमान गिरने लगता है और 80 किमी की ऊँचाई पर -1000C हो जाता है। इसकी ऊपरी सीमा को मध्यमण्डल सीमा कहते हैं।

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment