Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Metallurgy Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Metallurgy Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Metallurgy Study Material In Hindi

धातुकर्म

SSC CGL TIER 1 Metallurgy Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Metallurgy Study Material In Hindi
  • यह अयस्क से धातु के निष्कर्षण का प्रक्रम है।

इसमें निम्न पद प्रयुक्त होते हैं

धातुकर्म
धातुकर्म

खनिज (Mineral) वे पदार्थ हैं, जिनके रुप में धातु प्रकृति में उपस्थित होती है।

अयस्क (Ores) वे खनिज हैं, जिनसे धातु का निष्कर्षण सुविधापूर्वक व मितव्यता के साथ किया जा सकता है।

  • सभी अयस्क, खनिज होते हैं परन्तु सभी खनिज अयस्क नहीं होते हैं।

Major Metals and their ores Study Material In Hindi

प्रमुख धातु एवं उनके अयस्क

धातु

अयस्क

सोडियम (Na)चिली साल्ट पीटर(NaNO3), नमक या ब्राइन (NaCl)
एल्युमीनियम (Al)बॉक्साइट (Al2O3.2H2O), कोरण्डम (Al2O3), क्रायोलाइट (Na3AlF6)
पोटैशियम (K)नाइटर (KNO3), कार्नेलाइट (KCl.MgCl2.6H2O)
मैग्नीशियम (Mg)मेग्नेसाइट (MgCO3), डोलोमाइट (MgCO3.CaCO3), एप्सम लवण (MgSO4.7H2O)
कैल्सियम (Ca)कैल्साइट (CaCO3), फ्लुओरस्पर (CaF2)
कॉपर (Cu)क्यूप्राइट (Cu2O), कॉपर ग्लांस (Cu2S), कॉपर पायराइट (CuFeS2)
जिंक (Zn)जिंक ब्लेडी (ZnS), कैलेमाइन (ZnCO3), जिंकाइट (ZnO) या यशद पुष्प
मर्करी या पारा (Hg)सिनेबार (HgS)
टिन (Sn)कैसिटेराइट (SnO2)
लेड (Pb)गैलेना (PbS), सिरुसाइट (PbCO3)
आयरन (Fe)हेमेटाइट (Fe2O3), मैग्नेटाइट (Fe3O4), सिडेराइट (FeCO3)
यूरेनियम (U)पिच ब्लेण्डी (कार्नेटाइट) (U3O8)
थोरियम (Th)मोनेजाइट

  • मोती का मुख्य अवयव कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3) हैं।
  • माणिक्य और नीलम रासायनिक रुप से एल्युमीनियम ऑक्साइड (Al2O3) हैं।
  • हीमोग्लोबिन तथा मायोग्लोबिन में Fe धातु (Fe2+) अवस्था में उपस्थित होती है।
  • अयस्क के साथ संगलित अशुद्धियाँ मैट्रिक्स या गैंग कहलाती हैं।

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment