SSC CGL TIER 1 UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi
SSC CGL TIER 1 UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi
उपराष्ट्रपति Vice- president(SSC CGL TIER 1 UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान है, जो अनुच्छेद 64 के तहत राज्यसभा का पदेन सभापति होता है।
निर्वाचन(SSC CGL TIER 1 UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi)
संविधान के अनुच्छेद 66 के अनुसार, उपराष्ट्रपति का निर्वाचन, संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों से मिलकर बनाए गए निर्वाचक मण्डल द्वारा किए जाने का प्रावधान है। यह निर्वाचन अप्रत्यक्ष रुप से समानुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्मणीय मत द्वारा किया जाता है।
कार्यकाल( UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi)
/p>
उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष निर्धारित किया गया है किन्तु यदि वह चाहै तो निधद्धरित कार्यकाल से पूर्व भी राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा दे सकता है
वेतन एवं भत्ते( UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi)
उपराष्ट्रपति को संसद द्वार निर्धारित वेतन व भत्ते राज्यसभा सभापति के रुप में कार्य करने के लिए मिलते है
कार्य व शक्तियाँ( UP Rashtra Pati Vice President )
भारतीय संविधान में सामान्य स्थिति में कोई कार्य या दायित्व उपराष्ट्रपति को नही सौपा गया। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 65 के अन्तर्गत राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति के रुप में कार्य करता है। जब वह राष्ट्रपति के रुप में कार्य करता है तो उसे राष्ट्रपति के रुप में वेतन – भत्ते व अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती है किन्तु जब वह राज्यसभा के सभापति के रुप कार्य करता है, तो उसे राज्यसभा के सभापति के रुप में वेतन व अन्य सुविधाएँ प्राप्त होती है न कि उपराष्ट्रपति के रुप में
पदच्युति (SSC CGL TIER 1 UP Rashtra Pati Vice President Study Material in Hindi)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67, 68 और 71 के अनुसास, उपराष्ट्रपति को ऐसे संकल्प द्वारा हटाया जा सकता है, जिसे राज्यसभा के तत्कालीन समस्त सदस्यों के बहुमत से पारित किया गया हो जिसे लोकसभा की सहमति प्राप्त हो।
स्वतन्त्रता के बाद भारत के उपराष्ट्रपति
- ड़ॉ. एस. राधाकृष्णन
- डॉ. जाकिर हुसैन
- वी. वी. गिरि
- जी. एस. पाठक
- बी. डी. जत्ती
- मो. हिदायतुल्ला
- आर. वेंकट रमन
- डॉ. एस. डी शर्मा
- के. आर. नारायणन
- कृष्णकान्त
- भैरों सिंह शेखावत
- मोहम्मद हामिद अंसारी
Back to Index : SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers
/p>