Maxen Computer Education

CCC Most Important Questions With Answers in Hindi

CCC Most Important Questions With Answers in Hindi 1

CCC Most Important Questions With Answers in Hindi 1

CCC Most Important Questions With Answers in Hindi 1: CCC Important Model Paper Question Paper Sample Paper Mock Test Paper Notes in Hindi.

CCC Most Important Questions With Answers in Hindi
CCC Most Important Questions With Answers in Hindi
  1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्या है?
    a. वर्चुअल मैमोरी हार्ड ड्राइव पर स्पेस है जहाँ ऑपरेटिंग सिस्टम मैमोरी बाउण्ड होने पर डाटा स्टोर करना आरम्भ करती है।
    b. रैम से डाटा एक्सेस करना वर्चुअल मैमोरी से डाटा एक्सेस करने से धीमा होता है।
    c. वर्चुअल मैमोरी से डाटा प्रयुक्त करते समयृ, ऑपरेटिंग सिस्टम रैम फाइल नामक फाइल बिल्ड करती है।
    d. यदि कोई कम्प्यूटर मैमोरी – बाउण्ड है तो अधिक रैम जोड़ने से समस्या हल नही होगी।

2. निम्नलिखित में से कौन सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोडा जा सकता है?

  • वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
  • इन्टरनेट
  • इन्ट्रानेट
  • एक्स्ट्रानेट

3. एक प्रकार की स्थायी कौन सी ऐसी मैमोरी है, जो स्टार्ट –अप के लिए कम्प्यूटर को जिनकी जरूरत होती है उन सभी इन्स्ट्रक्चशन को होल्ड करती है और पॉवर बन्द करने पर यह इरेज नही होती है

  • नेटवर्क इन्टरफेस कार्ड (NIC)
  • सी.पी.यू.
  • रैम
  • रॉम

4. बाइनरी चॉइस में कितने विकल्प होते हैं?

  • कोई नहीं
  • एक
  • दो
  • यह कम्प्यूटर में मैमोरी की मात्रा पर निर्भर करता है।
  1. वेब साइट पर एक्सेस करने के लिए डॉक्यूमेंटों, ग्राफिक्स और ध्वनियों को क्या किया जाता हैं?
  • प्रोसैस
  • लिंक
  • मोडिफाई
  • इटरनल
  1. इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किसके द्वारा किया जाता है?
  • पेरिफेरल्स
  • मैमोरी
  • स्टोरेज
  • इनमें से कोई नहीं
  1. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्या है?
  • एक शेयरवेयर है
  • एक पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर है
  • एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है
  • एक एप्लीकेशन स्यूट है
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में फ्लॉपी डिस्क पर एक डाटा कौन सी रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है?
  • सेक्टर्स
  • रिंगर्स
  • ट्रैक्स
  • राउण्डर्स
  1. बैंकिंग सेवा में पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के किस प्रकार को क्या कहते हैं?
  • जी.यू.आई. सॉफ्टवेयर
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • यूजर नीड्स सॉफ्टवेयर
  1. .bas, .doc और .htm किसके उदाहरण है?
  • डाटाबेस
  • डोमेन
  • एक्सटेंशन
  • प्रोटोकॉल
  1. तकनीकी क्षेत्र में कम्पाइलर हाय्र लेवल प्रोग्रामों को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है, उसे क्या कहते हैं?
  • सोर्स कोड
  • ऑब्जेक्ट कोड
  • कम्पाइलर कोड
  • डेटा कोड
  1. तकनीकी प्रबन्धन क्षेत्र में किसी प्रोग्राम को ठीक से निकालने के लिए क्या आवश्यक है?
  • डिजीटिंग
  • रिमूविंग
  • अन इन्स्टॉलिंग
  • डिसएब्लिंग
  1. आज के बहदलते हुए बैकिंग परिवेश में निम्नलिखित स जहाँ प्रतिस्पर्द्धा है वहाँ कारोबार में अत्यधिक संवर्धन कौन सा आवश्यक है?
  • शाखा रख –रखाव
  • त्वरित सेवा
  • उन्नत डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग
  • आह्रादकारी ग्राहक सेवा
  1. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस क्सेल डॉक्यूमेंट में से प्रत्येक सेल एड्रैस से रेफऱ किया जाता है जो कहलाता है
  • सेल का कॉलम लेबल
  • सेल का कॉलम लेबल और वर्कशीट टैब नाम
  • सेल का रॉ लेबल
  • सेल का रॉऔर कॉलम लेबल
  1. निम्नलिखित में से कैन स कथन स्त्य है
  • भाइनरी नम्बर में बाइट क सिंगल डिजिट होता है
  • बिट डिजिटल नम्बर्स के एक समूह को रिप्रजेंट करता है
  • आठ डिजिट के बाइनरी नम्बर को बाइरट कहते है
  • आठ डिजिट के बाइनरी नम्बर को बिट कहते है
  1. सूचना प्रौद्दोगिकी के क्षेत्र में सूचना शेयर करने के लिए एक दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कम्प्यूटर से क्या बनता है?
  • नेटवर्क
  • राउटर
  • सर्वर
  • टनल
  1. रिलेशन डाटाबेस में, यह एक डाटा सस्ट्रक्टर है, जो एक सिंगल टॉपिक सम्बन्धी इन्फॉर्मेशन को रॉ और कॉलमों में ऑर्गेनाइज करता है ।
  • ब्लॉक
  • रिकॉर्ड
  • ट्यूपल
  • लेबल
  1. तकनीकी प्रबन्धन व्यवस्था में एक प्रिंटर को दो अलग अलग कम्प्यूटरों के साथ जोड़ सकने वाला उपकरण क्यहा कहलाता है
  • कनेक्शन
  • प्रिटर शेयर
  • कैबल
  • A एवं B दोनों
  1. तकनीकी तौर पर एक बाइच में कितने बिट होते है
  • 18
  • 1024
  • 2
  • 8
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग लैग्वेज कर कौन सा प्रकारा निर्देशों को प्रकट करने के लिए संख्याओं की अपेक्षा वर्णमाला प्रतीकों का प्रयोग करता है?
  • फंक्शनल लैग्वेज
  • इम्पेरेटिव लैग्वेज
  • लिस्ट प्रोसेसिंग
  • असेम्बली लैग्वेज
  1. तकनीकी व्यवस्था में माइक्रोप्रोग्राम क्या है?
  • किसी प्रोसेसर के कन्ट्रोल यूनिट के लिए अनुक्रमण प्रोग्राम
  • माइक्रोकम्प्यूटरों के लिए एक प्रग्राम
  • कोड़ान्तरण भाणा में लिखा ग्या प्रोग्राम
  • उच्च स्तर भाषा में लिखा गया प्रोग्राम
  1. मॉडल किसे कहते है
  • विमाडुवक- माडुलक प्रणाली
  • कोड परिवर्तन प्रणाली
  • प्रोग्राम रूपांतरण प्रणाली
  • माडुलक – विमाडुलक प्रणाली
  1. तकनीकी तौर पर एक 4 बिट डाटा वर्ड क्या कहलाता है?
  • डाटा बस
  • बैण्ड
  • बाइट
  • नीबल
  1. तकनीकी क्षेत में अबैकस की तुलना में नेपियर्स बोन कौन कौन से काम अधिक कर सकता था?
  • जोड़ाना और घटाना
  • जोड़ना और भाग देना
  • गुणा करना और जोडना
  • गुआ करना और भाग देना
  1. बिट से क्या तात्पर्य है?
  • कम्प्यूटर की सबसे बड़ी इकाई
  • कम्प्यूटर की मंझली इकाई
  • कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई
  • कम्प्यूटर का मात्रक
  1. तकनीकी प्रबन्धन के क्षेत्र में कम्प्य़ूटर में किसकी जरूरत डाटा और निर्देश के भण्डारण (स्टोरेज) और जरूरत पड़ने पर निस्तारण (रिट्रीवल) के ले पड़ती है?
  • प्रोग्रामर
  • मैमोरी
  • कण्डक्टर
  • कन्ट्रोल यूनिट
  1. तकनीकी प्रबन्धन के भेत्र मे फैक्स के चालन के लए रकिस नेटव्र्क क प्रोयग किया जाता
  • WADD
  • PSTN
  • VAN
  • PSDN
  1. तकनीकी तौर पर सुपर कम्प्यूटर में डाटा ट्रांस्फर दर कितनी होती है?
  • 4 गीगा बाइट प्रति सेकण्ड
  • 3 गीगा बाइट प्रति सेकण्ड
  • 2 गीगा बाइट प्रति सेकण्ड
  • 5 गीगा बाइट प्रति सेकण्ड
  1. कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को किसकी सहायता से घटा या बढा सकते हैं?
  • टर्बो स्विच
  • ब्रिज
  • माइक्रो प्रोसेसर
  • हार्ड डिस्क
  1. तकनीकी विकास के क्षेत्र में माइक्रो प्रोसेसर वाले कम्प्यूटर किस पीढ़ी के हैं?
  • चौथी
  • तीसरी
  • पाँचवीं
  • दूसरी
  1. बैकिंग सेवा मे एटीम क्या होते है?
  • बैंको की शाषाएँ
  • बैकों के स्पाफ-युक्त काउंटर
  • बिना स्पाफ के, नकदी देने
  • उपर्युक्त सभी
  1. प्रोसेस्ड डाटा को क्या कहते हैं?
  • इनपुट
  • आउटपुट
  • प्रोसेस
  • ये सभी
  1. तकनीकी भाषा में माइक्रोप्रोसेसर जो कम्प्यूटर का मास्तिष्क होता है, उसे क्या कहा जाता है।
  • चौथी
  • तीसरी
  • पाँचवीं
  • दूसरी
  1. अर्थमैटिक ऑपरेशन………..
  • में यह जानने के लेए एक डाटा आइटम से मिलान किया जाता है, कि पहली रइटम दूसरी आइटम से बड़ी, बराबर या कम हैं।
  • डाटा आइटमों को आरोही या अवरोही क्रम में मानक पूर्वनिर्धारित क्रिटीरिया के अनुसार सॉर्ट करते हैं।
  • AMD, OR तथा NOT जैसे ऑपरेटरों के साथ कंडीशनोंका प्रयोग करते हैं।
  • में जमा, घटाना, गुणा और भाग होता है।
  1. इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह किसका निरूपण करता है?
  • मोबाइल डिवाइस
  • इन्फॉर्मेशन प्रोसेसिंग साइकिन
  • सर्किट बोर्ड
  • कम्प्यूटर सिस्टम
  1. …………. में प्रिंटग हैड और कागज का सम्पर्क होता है।
  • नॉन इम्पैक्ट प्रिंटर
  • इम्पैक्ट प्रिंटर
  • थर्मल प्रिंटर
  • इनमें से कोई नहीं
  1. तकनीकी क्षेत्र में किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
  • लेजर प्रिंटर
  • डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
  • लाइन प्रिंटर
  • प्लॉटर
  1. तकनीकी सेवा में सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर कौन से होते हैं?
  • लेजर
  • लाइन
  • इंकजेट
  • डॉट मैट्रिक्स
  1. बैंकिग सिस्टम में डाटा किस रूप में हो सकते हैं?
  • अलिखित
  • लिखित
  • अश्रव्य
  • A और B दोनों
  1. तकनीकी तौर पर नम्बर पैड डिरेक्सनल एरों के रूप में कार्य कराने के लिए आप कौन सी की दबाते हैं?
  • नम लॉक
  • कैप्स लॉक
  • एरो लॉक
  • इनमें से कौई नहीं
  1. तकनीकी के क्षेत्र में ट्रैक बाल किसका एक उदाहरण है?
  • प्रोग्रामिंग डिवाइस
  • प्वॉइण्टिंग डिवाइस
  • आउटपुट डिवाइस
  • सॉफ्टवेयर डिवाइस
  1. किस प्रकार की एक ऐसी स्थायी मैमोरी है, जो स्टार्टअप के लिए जरूरी उन सभी इन्स्ट्रकशन्स को होल्ड करती है और पॉवर बन्द करने पर यह इरेज नहीं होती है?
  • नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC)
  • सी.पी.यू.
  • रैम
  • रॉम
  1. सूचना और प्रौद्दोगिकी के क्षेत्र में RAM(रैम0) किस प्रकार की मैमोरी है?
  • बाहरी
  • सहायक
  • भीतरी
  • मुख्य
  1. सूचना एवं प्रोद्दोगिकी के क्षेत्र में फ्लैश क्या है?
  • सॉफ्टवेयर
  • हार्डवेयर
  • रॉम
  • रैम
  1. तकनीकी के क्षेत्र में कम्प्यूटर शब्दकोष में सी.डी. अक्षरों का प्रयोग किसके ले कया जाता है?
  • कॉम्पैक्ट डिस्क
  • कम्प्रेस्ड डिस्क
  • कम्प्यूटराइज्ड डाटा
  • कम्प्रेस्ड डाटा
  1. निम्न में से कौन सी डिवाइस डाटा और प्रोग्राम के बीच का अन्तर समझ सकती है?
  • इनपुट डिवाइस
  • मैमोरी
  • आउटपुट डिवाइस
  • माइक्रो प्रोसैसर
  1. यदि मैमोरी प वोलेटाइल हो तो क्या होगा
  • यह एक्सेपलवोज हो जाएगी यदि अधइक तापमाम में एक्सपोज की जाए
  • इसके कण्टेण्ट खत्मम हो जाएँगे यदि करण्ट टर्न ऑफ कर दिया झे
  • इसका रप्रयोग केवल रडाटा सेटोरेज के लए किया जाए
  • इसका प्रयोग डाटा को रीचड और राइट दोनों के ले किया जाएगा।
  1. तकनीकी सम्बन्धी सोटरेज मीडिया के रूप में निम्न में से क्या सी.जडी रॉम के फायदे हैं♠3
  • वृहदस्तर पर डराटा और जानकारी स्टोर करने का सी.डी रॉम एक कम खर्चीला4 इनएक्सपेससिव तरीका है
  • मेग्नेटिक डिस्क की तुलन4 में सी.डी रॉम डजिसक डाटा और जानकारी जल्दी व पुनः प्राप्त कर सकती है
  • मेग्नेटिक मीडिया की अपेक्षा सी.डी रॉम कम गलतियाँ करता है
  • उपरोक्त सभी
  1. तकनीक तौर पर डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
  • ट्रैकिंग
  • फॉर्मेटिंग
  • क्रैशिंग
  • एलॉटिग
  1. आई.बी.एम. का सही शाब्दिक अर्थ क्या है र
  • इण्डियान बिजनेस मशीन
  • इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
  • इंटरनेशनल बैंकिंग मशीन
  • इंटरनेशनल बिजनेस मॉडम
CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice
CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice

Answer :- CCC Most Important Questions With Answers in Hindi

  1. (c
  2. (c
  3. (d
  4. (c
  5. (b
  6. (d
  7. (d
  8. (a
  9. (c
  10. (c
  11. (c
  12. (c
  13. (b
  14. (d
  15. (c
  16. (a
  17. (a
  18. (b
  19. (d
  20. (c
  21. (c
  22. (b
  23. (d
  24. (b
  25. (c
  26. (b
  27. (b
  28. (d
  29. (a
  30. (a
  31. (c
  32. (b
  33. (a
  34. (d
  35. (d
  36. (b
  37. (b
  38. (d
  39. (d
  40. (a
  41. (b
  42. (d
  43. (d
  44. (d
  45. (a
  46. (d
  47. (b
  48. (a
  49. (b
  50. (d

Important Links for More CCC Study Material in Hindi

Practice Set for CCC Paper

Like Our Facebook Page for More CCC Question Answers

CCC Question Answer Paper Practice Set 1

CCC Computer Technology Question Answer Practice Set 2 in Hindi

Nielit CCC Question Answer Practice Set 3 in Hindi

CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 4

CCC DOEACC Question Answer Practice Set 5

CCC DOEACC Model Papers Question Answer Practice Set 6

CCC DOEACC Sample Model Papers Question Answer Practice Set 7

CCC DOEACC Simple Papers Question Answer Practice Set 8

CCC DOEACC Simple Model Papers Question Answer Practice Set 9

CCC DOEACC Question Answer in Hindi Practice Set 10

Leave a Comment