Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Endocrine System Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Endocrine System Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Endocrine System Study Material In Hindi

अन्त: स्त्रावी तन्त्र

SSC CGL TIER 1 Endocrine System Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Endocrine System Study Material In Hindi
  • कशेरुकी जन्तुओं में शरीर की विभिन्न क्रियाओं का नियन्त्रण-नियमन, तन्त्रिका तन्त्र के अतिरिक्त अन्त: स्त्रावी तन्त्र द्वारा होता है।
  • वहि:स्त्रावी ग्रन्थियाँ यह नलिकायुक्त होती हैं इससे एन्जाइम का स्त्राव होता है; जैसे—दुग्ध ग्रन्थि, स्वेद ग्रन्थि, अश्रु ग्रन्थि, श्लेष्म ग्रन्थियाँ तथा लार ग्रन्थियाँ आदि।

मनुष्य में कुल 9 अन्त:स्त्रावी ग्रन्थियाँ पाई जाती हैं।

  • पीयूष ग्रन्थि
  • पैराथायरॉइड
  • अग्न्याशय
  • पीनियल ग्रन्थि
  • थायरॉइड
  • एड्रीनल
  • जनद

Diseases Caused By Hyposecretion Of Hormone Study Material In Hindi

हॉर्मोन अल्पस्त्रावण से होने वाले रोग

रोग का नाम

हॉर्मोनअन्त:स्त्रावी ग्रन्थि

लक्षण

सायमण्ड रोगSTHएडिनोहाइपोफाइसिसव्यक्ति समय से पूर्व बूढ़ा दिखाई देता है
मिक्सोडिमाSTHएडिनोहाइपोफाइसिसकमजोरी व जनन क्षमता में कमी
बौनापनSTHएडिनोहाइपोफाइसिसवृद्धि में निरोधन
हाशीमोटो रोगथाइरॉक्सिनथायरॉइडआत्महत्या (थायरॉइड की)
टिटेनीपैराथायरॉइड हॉरमोनपैराथायरॉइडपेशियों में ऐंठन
हाइपोकैल्सीमियापैराथारॉमोनपैराथायरॉइडCa+ कम व फॉस्फेट अधिक
डाइबिटीज मैलिटसइन्सुलिनअग्न्याशय (B-कोशिका)रुधिर में अधिक शर्करा
डाइबिटीज इन्सीपिडसवैसोप्रेसिन (ADH)न्यूरोहाइपोफाइसिसपॉलीयूरिया
एडीसन रोगमिनरेलोकॉर्टिकॉएडएड्रीनल कॉर्टेक्सरुधिर दाब कम, Na+ की कमी
अवटुमनताथाइरॉक्सिनथायरॉइडशारीरिक व मानसिक वृद्धि मन्द
मिक्सोडिमाथाइरॉक्सिनथायरॉइडह्रदय गति मन्द, पलके व होठ मोटे
लैंगिक अपरिपक्वताFSHपिट्यूटरीनर एवं मादा में लैंगिक अंगों का विकास

Diseases Caused By Hypersecretion Of Hormone For SSC CGL TIER 1

हॉर्मोन अतिस्त्रावण से होने वाले रोग

नेत्रोत्सेंधी गलगण्डथाइरॉक्सिनथायरॉइडनेत्र गोलक में उभार
ग्रेव का रोगथाइरॉक्सिनथायरॉइडथायरॉइड का फूलना
ऑस्टियोपोरोसिसपैराथॉरमोनपैराथॉइराइडअस्थियाँ कमजोर व भंगुर
कुशिंग रोगएड्रीनेलीनएड्रीनल कॉर्टेक्सवसा के जमाव से शरीर भौंडा
एण्ड्रीनोजिनाइटलडीहाइडो-एपीएन्डोस्टीनएड्रीनल कॉर्टेक्समहिलाओं में मूछ व दाढी का आना
सिन्ड्रोम
महाकायतावृद्धि हॉरमोनएडीनोहाइपोफाइसिसभीमकाय शरीर (बाल्यावस्था में)
अग्रतिकायतावृद्धि हॉरमोनएडीनोहाइपोफाइसिसभीमकाय शरीर (वयस्क में)
गैलेक्टोरियाप्रोलैक्टिनएडीनोहाइपोफाइसिसकम दूध स्त्रावण

Hormone Secreted In Digestive System Study Material In Hindi

पाचन तन्त्र में स्त्रावित हॉर्मोन

 

हॉर्मोन

स्त्रोत

प्रभाव

गैस्ट्रिनआमाशयआमाशय के एन्जाइम तथा HCl स्त्रावण का प्रेरण
एन्टीरोगैस्ट्रोनग्रहणीHCl स्त्रावण को रोकना
 सेक्रेटिनग्रहणीपित्तरस स्त्रावण का प्रेरण, अग्न्याशयी रस में जल व बाइकार्बोनेट आयनों की मात्रा नियन्त्रित करना
कोलिसिस्टोकाइनिनग्रहणीपित्ताशय संकुचन प्रेरण
पैन्क्रियोजाइमिनग्रहणीअग्न्याशय रस में एन्जाइम की मात्रा बढ़ाना
एन्टीरोकाइनिनग्रहणी की इलियमछोटी आँत के स्त्रावण को रोकना
विलिक्रिनिनग्रहणीरसांकुरों में क्रमाकुंचन बढ़ाकर अवशोषण बढ़ाना

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment