SSC CGL TIER 1 General Awareness Indian Budget Solved Question Answer in Hindi
SSC CGL TIER 1 General Awareness Indian Budget Solved Question Answer in Hindi
Back to Index Link SSC CGL Study Material
Back to Index : SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers
एग्जाम बूस्टर (General Awareness Indian Budget Solved Question Answer in Hindi)
- उच्च सांविधिक नकदी अनुपात
- उधार को प्रतिबन्धित कराता है
- नकदी की आपूर्ती को बढाता है
- राज्य को निधियाँ उपलब्ध कराता है
- बैंको की सामर्थ्य में बृद्धि करता है
- उस स्थिति को क्या कहते है जिसमें बहुत-सी फर्मे एक जैसे माल का उत्पादन करती है?
- पूर्वा प्रतियोगगिता
- एकाधिकारी प्रतियोगिता
- विशुद्ध प्रतियोगिता
- अल्पाधिकार
- सरकार की कर तथा व्यय सम्बन्धी नीति को निम्न में से क्या जाता है?
- मौद्र्क नीति
- राजकोषीय नीति
- ऋण (क्रेडिट ) नीति
- बजट नीति
- भारत सरकार को सबसे अधिक राजस्व अर्जित करने वाला एकमात्र स्त्रोत है
- प्रत्यक्ष कर
- सीमा कर
- घाटे की वित्त व्यवस्था
- संयुक्त उत्पादन कर
- भारत मे राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है?
- योजना आयोग
- वित्त आयोग
- भारतीय सांख्यिकी संगठन
- केन्द्रीय संख्यिकी संगठन
- भारतीय अर्थव्यवस्था में राष्ट्रीय आय में आने वाले उतार-चढाव मुख्य रुप से निम्न में से किससे प्रभावित होते है?
- कृषि उत्पादन
- विद्दुत उत्पादन
- विर्मामाण क्षेत्र में उत्पादन
- कुटीर और ग्रामोद्दोग मे उत्पादन
- सन्तुलित विकास सिद्धान्त के अनुसार अल्प विकास का प्राथमिक कारण क्या होता है?
- बाजार का लघु आकार
- बचत का अभाव
- तकनीक का निम्न स्तर
- विदेश प्रभुत्व
- माल्थस के जनसंख्या सिद्धान्त के अनुसार निम्न सें से किसके बीच सम्बन्ध की खोज की गई थी?
- खाद्द आपूर्ति और प्रौद्दोगिकी
- खाद्द आपूर्ति और जनसंख्या वृद्धि
- जनसंख्या वृद्धि और विकास
- इस्टतम वृद्धि और संसाधन
- वैयक्तिक प्रयोज्य आय होती है
- सदा वैयक्तिक आय के बराबर
- सदा वैयक्तिक आय. से अधिक
- वैयक्तिक आय और अप्रत्यक्ष करों के अन्तर के बराबर
- वैयक्तिक आय और प्रत्यक्ष करों के अन्तर के बराबर
- किसने कहा है कि ब्याज उपभोग स्थगन का पुरस्कारक है?
- कीन्स
- मार्शनल
- माल्थस
- डेविड रिकार्डो
- देशों के समूहों के साथ व्यपार –करा करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता है?
- ट्रेडिंग ब्लॉक
- ट्रेड वेन्चर्स
- ट्रेड पार्टनर्स
- ट्रेड ऑर्गनाइजेसन
SSC CGL TIER 1 General Awareness Indian Budget Solved Question Answer in Hindi
- कहा जाता है अच्छा बैंकर बह है, जो बन्धक और ….. के बीच अन्तर जानता है।
- हुण्डी
- विनियम-पत्र
- तरल परिसम्पतियों
- बॉण्ड
- किसने कहा है कि अल्पावधि में उपभोग प्रवृत्ति स्थिर होती हैɸ
- कीन्स
- हिक्स
- ऐरो
- एडम
- निम्न में से कौन –सा औद्दोगिक अस्वस्थाता का तात्कालिक संकेत नही है?
- लाभ में कमी
- श्रमिक अशान्ति
- बाजार का संकुचन
- बाजार माँग में कमी
- निम्न में से कौन सा क्षेत्र सबसे अधिक कर का भुगतान करता है?
- कृषि क्षेत्र
- औद्दोगिक क्षेत्र
- परिवहन क्षेत्र
- बैंकिग क्षेत्र
- कीमत सिद्धान्त को कहा जाता है
- समाष्टि अर्थशास्त्र
- विकास अर्थशास्त्र
- लोक अर्थशास्त्र
- व्यष्टि अर्थशास्त्र
- निम्न में से कौन सा अवशिष्ट अर्जन है?
- कियाया
- लाभ
- मजदूरी
- ब्याज
- उत्पादन सामजिक दृष्टि से आदर्श स्तर पर होता है
- एकाधिकारी पिरतियोगिता के अन्तर्गत
- काधिकार के अन्तर्गत
- अल्पाधिकारी प्रतियोगिता के अन्तर्गत
- पूर्ण प्रतियोगिता के अन्तर्गत
- भारत मे कृषि आय की गणन की जाती हैं
- उत्पादन विधिसे
- आय विधि से
- व्यय विधि से
- पव्य प्रवाह विधि से
- नई फर्मो को बाजार में प्रवेश नही करने दिया जाता
- पुर्ण प्रतिस्पर्द्धा
- एकधिकारी प्रतिस्पर्द्धा
- व्दि- अधिकार
- अल्पाधिकार प्रतिस्पर्द्धा
- प्रतिस्पर्द्धी माल के आयत पर प्रतिबन्ध लगाते हुए घरेलू उद्दोगों को प्रोत्साहित करने की नीति को कहा जाता है
- कोटा
- टैरिफ नीति
- मुक्त व्यापार नीति
- नीति संरक्षण नीति
- अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति- पत्र को क्या कहा जाता है?
- शेयर
- डिबेंचर
- म्यूचुअल फण्ड
- ट्रेजरी बिल
- किसी वस्तु की पूर्ति प्रत्यक्ष रुप से निर्भर नही करती
- उत्पादन लागत पर
- वस्तु की कीमत पर
- उत्पादन की प्रौद्दोगिकी पर
- वस्तु की माँग पर
- प्रचालिन अधिशेष कहाँ उत्पन्न होता है?
- सरकारी क्षेत्रक (सेक्टर) में
- निजी- उपभोग हेतु उत्पादन में
- निर्वाह खेती में
- उद्दम क्षेत्रक में
उत्तरमाला (SSC CGL TIER 1 General Awareness Indian Budget Solved Question Answer in Hindi)
- (a) (b) 3. (a) 4. (d) 5. (a) 6. (b) 7. (b) 8. (d) 9. (c) 10. (a) 11. (b) 12. (a) 13. (a) 14. (b) 15. (d) 16. (d) 17. (d) 18. (a) 19. (c) 20. (a) 21. (d) 22. (d) 23. (c) 24. (d)