Maxen Computer Education

SSC CGL TIER 1 Oxidation Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Oxidation Study Material In Hindi

SSC CGL TIER 1 Oxidation Study Material In Hindi

ऑक्सीकरण या उपचयन

SSC CGL TIER 1 Oxidation Study Material In Hindi
SSC CGL TIER 1 Oxidation Study Material In Hindi
  • इसमें ऑक्सीजन या किसी अन्य विद्युत ऋणात्मक तत्व; जैसे फ्लुओरीन(F), क्लोरीन (Cl), नाइट्रोजन (N) आदि का संयोग होता है।
  • इसमें हाइड्रोजन (H) या किसी अन्य विद्युत धनात्मक तत्व; जैसे सोडियम (Na), मैग्नीशियम (Mg), कैल्सियम (Ca), कॉपर (Cu) आदि का पृथक्करण होता है।
  • इसमें इलेक्ट्रॉनों की हानि होती है अर्थात् ऑक्सीकरण संख्या बढ़ जाता है।

Reduction Study Material In Hindi

अपचयन

  • इसमें हाइड्रोजन या किसी अन्य विद्युत धनात्मक तत्व का पृथक्करण होता है अथवा ऑक्सीजन या किसी अन्य विद्युत ऋणात्मक तत्व का संयोग होता है।
  • इसमें इलेक्ट्रॉन का लाभ होता अर्थात् ऑक्सीकरण संख्या घट जाती है।
  • ऑक्सीकारक वे पदार्थ हैं जो अन्य पदार्थों का ऑक्सीकरण कर सकते हैं। उदाहरण-H2O2, MnO4, CrO3, Cr7O27, OsO2-4 तथा विद्युत ऋणात्मक तत्व; जैसे— O2, F2, Cl2, Br2 आदि।
  • अपचायक वे पदार्थ हैं जो अन्य पदार्थों का अपचयन कर सकते हैं अर्थात् अन्य पदार्थों को इलेक्ट्रॉन देते हैं

उदाहरण —विद्युत धनात्मक तत्व अर्थात् धातु; जैसे— लीथियम, सोडियम, मैग्नीशियम, आयन, जिंक तथा एल्युमीनियम, हाइड्राइड देने वाले अभिकर्मक; जैसे —NaBH4  तथा LiAH4 आदि।

Redox Reaction For SSC CGL TIER 1

रेडॉक्स अभिक्रिया

वह आभिक्रिया है, जिसमें ऑक्सीकरण तथा अपचयन प्रक्रम साथ-साथ होते हैं। उदाहरण—

रेडॉक्स अभिक्रिया
रेडॉक्स अभिक्रिया

मेटाथिमिस अभिक्रियाओं में फार्मल आवेश परिवर्तित नहीं होता है।

Oxidation State Study Material In HIndi

ऑक्सीकरण अवस्था

वह काल्पनिक आवेश है, जो किसी परमाणु से जुड़े सभी तत्वों को हटाने पर, उस परमाणु पर उपस्थित होता है।

  • इसको संख्या द्वारा प्रदर्शित किया जाता है। यह धनात्मक, ऋणात्मक या शून्य कुछ भी हो सकती है।
  • ऑक्सीकरण संख्या हाइड्रोजन के लिए +1, ऑक्सीजन के लिए -2 (परॉक्साइड जिसमें -1 होती है तथा F2O जिसमें +2 होती है, को छोड़कर), सोडियम व पोटैशियम के लिए +1 तथा मैग्नीशियम (Mg), कैल्शियम (Ca) व स्ट्रॉन्शियम के लिए +2 होती है।
  • फ्लुओरीन के लिए यह सदैव -1 होती है।
  • उदासीन अणु के लिए यह शून्य होती है।

SSC CGL Study Material Sample Model Solved Practice Question Paper with Answers

Join Our CTET UPTET Latest News WhatsApp Group

Like Our Facebook Page

Leave a Comment