CCC Demo test in Hindi
61. कंप्यूटर के ब्रेन का नाम है
O(A) मॉनीटर
O(B) हार्डवेयर
O(C) CPU
O(D) बाइट
62. निम्न में से कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
O(A) HT-CT
O(B) CPU
O(C) CD-ROM
O(D) फ्लॉपी डिस्क
63. किसी फाइल के बारे में रखे गए इन्फॉर्मेशन में निम्नलिखित शामिल होता है ।
O(A) प्रिन्ट सेटिंग्स
O(B) डिलीशन डेट
O(C) केवल (A) और (B)
O(D) साइज 1
64. डेस्कटॉप और पर्सनल कंप्यूटर को भी कहते हैं।
O(A) सुपरकंप्यूटर
O(B) सर्वर
O(C) मेनफ्रेम
O(D) माइक्रोकंप्यूटर्स
65. ROM का पूरा रूप है
O(A) Read Only Memory
O(B) Random Open Memory
O(C) Read Open Memory .
O(D) Random Only Memory
66. वर्ड में स्टाइल्स का प्रयोग
O(A) डाक्युमेंट की प्रतियाँ बनाने के लिए किया जाता है।
O(B) डाक्युमेंट में परिवर्तन सेव करने के लिए किया जाता है।
O(C) डाक्युमेंट में टेक्स्ट को डिलीट करने के लिए किया जाता है।
O(D) डाक्युमेंट को फार्मेट करने के लिए किया जाता है।
67. एक्सेल फार्मूलों को वैल्यू देने वाले सेलों या निम्न के द्वारा फार्मूलों पर निर्भर करने वाले सेलों के बीच रिलेशनशिप को विजुअल क्यू देने के लिए डिजाइन किया गया है।
O(A) संदर्भित वर्कशीट सेलों के गिर्द बॉर्डर की कलर कोडिंग से मैच करने के लिए सेल रेफरेंस को बोल्ड करना
O(B) सेल रेफरेंस को हाइलाइट करना
O(C) संदर्भित वर्कशीट सेल के गिर्द बॉर्डर से मैच करने के फार्मूले में सेल रेफरेंस की कलर कोडिंग करना
O(D) सेल रेफरेंस को बोल्ड करना
68. कौन-सा प्रोग्राम कंप्यूटर के विभिन्न भागों का नियन्त्रण करता है और प्रयोक्ता को कंप्यूटर के साथ इंटरऐक्ट करने देता है?
O(A) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
O(B) ऑपरेटिंग सिस्टम
O(C) वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
O(D) डाटाबेस प्रोग्राम
69. स्टोरेज डिवाइस,जो एक ही डाटा को बहुत-सी अलग-अलग डिस्क पर स्टोर करता है ताकि एक डेमैज हो जाने पर दूसरी पर वही डाटा पाया जाएगा, उसे .कहते हैं।
O(A) RAID
O(B) मैग्नेटिक टेप
O(C) मैग्नेटिक डिस्क
O(D) फ्लापी डिस्क
70. LAN से जुड़ा हुआ कंप्यूटर
O(A) तेज चल सकता है।
O(B) ऑनलाइन हो जाता है।
O(C) इनफॉर्मेशन और/या पेरिफेरल उपकरण को शेयर करता है।
O(D) ई-मेल कर सकता है।
71. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना …… में की जाती है।
O(A) गीगाबाइट
O(B) बिट
O(C) मेगाहर्ट्ज
O(D) गीगाहर्ट्स
72. इनफॉर्मेशन इनपुट करने के लिए आप की बोर्ड या माउस जैसे एक ….. का उपयोग | करते हैं।
O(A) आउटपुट डिवाइस
O(B) इनपुट डिवाइस
O(C) स्टोरेज डिवाइस
O(D) प्रोसेसिंग डिवाइस
73. उस यूनिट को क्या कहते हैं, जो इनपुट को आउटपुट में बदलता है?
O(A) RAM fay
O(B) BIOS fay
O(C) CPU
O(D) मदरबोर्ड
74…… से बातचीत की ध्वनि इंटरनेट पर यात्रा कर लेती है।
O(A) इंटरनेट टेलिफोनी
O(B) इन्स्टेंट मैसेजिंग
O(C) ई-मेल
O(D) ई-कॉमर्स
75….. एक यूनीक नाम है, जो आप सूचना की एक फाइल को देते हैं।
O(A) डिवाइस लेटर
O(B) फोल्डर
O(C) फाइल नेम
OD) फाइल नेम एक्सटेन्शन
76. इंटरनेट के जरिए लोगों से सम्पर्क करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जाता है?
O(A) ई-मेल एड्रेस
O(B) डोमेन नाम
O(C) यूजरनाम
O(D) पासवर्ड
77. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्रामों द्वारा किस प्रकार की फाइल क्रिएट की जाती है?
0(A) डाटाबेस फाइल
0(B) स्टोरेज फाइल
O(C) वर्कशीट फाइल
O(D) डाक्युमेंट फाइल
78. उस फाइल को क्या कहते हैं, जो ई-मेल से जुड़ी होती है और ई-मेल प्राप्त करने वाले को भेजी जाती है?
O(A) एनेक्शर
O(B) एपैंडेज
O(C) ऐड-ऑन
O(D) अटैचमेंट
79. किसी फाइल में किसी मद का तुरंत पता लगाने की क्षमता है
0(A) सिक्वेंशियल एक्सेस
O(B) फाइल अलोकेशन टेबल
O(C) डायरेक्ट एक्सेस
O(D) डायरेक्टरी
80. किन कुंजियों से नंबर जल्दी टाइप किए जा सकते हैं?
O(A) कंट्रोल, शिफ्ट एवं आल्ट
O(B) फंक्शन कुंजियां
O(C) न्यूमेरिक की पैड
O(D) ऐरो कुंजियां