61. निम्नलिखित में से कौनसा कंप्यूटर का हार्डवेयर नहीं है?
(A) मॉनीटर
(B) की बोर्ड
(C) विंडोज
(D) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
62. एक मेगाबाइट लगभग ……. के समान होता है।
(A) 1,000 बिट्स
(B) 1,000 बाइट्स
(C) 1 मिलियन बाइट्स
D)1 मिलियन बिट्स
63. ई-मेल भेजना ….. के समान है।
(A) पत्र लिखने
(B) चित्र बनाने
(C) फोन पर बात करने
(D) पैकेज भेजने
64. निम्न में से कौन सा शब्द इंटरनेट से संबंधित नहीं है?
(A) काबोर्ड
(B) लिंक
(C) ब्राउजर
D) सर्च इंजिन
65. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस वर्ड डाक्युमेंट का नाम ….. और टास्क बार दोनों में डिसप्ले होता है।
(A) मेनू बार
(B) टास्क बार
(C) टाइटल बार
(D) स्टैंडर्ड टूल बार
66. इन्स्ट्रक्शन्स की सीरीज जो कंप्यूटर को एक या अधिक पर्टिक्यूलर टास्क परफॉर्म करने के लिए कहती है …..
(A) वॉइस एक्टिवेशन
(B) डाटाबेस
C) स्प्रेडशीट
(D) प्रोग्राम
67. सूचना शेयर करने के लिए एक-दूसरे से कनेक्टेड दो या अधिक कंप्यूटर से ….. बनता है।
(A) नेटवर्क
(B) राउटर
(C) सर्वर
(D) टनल
68. स्लाइड शो व्यू में जब आप एक स्लाइड को राइट-क्लिक करते हैं तब दिखने वाला …..मेनु एक शॉर्टकट मेनु है।
(A) पॉप-अवे
(B) पॉप-डाउन
(C) पॉप-अप
(D) डिफाल्ट
69. इंटरनेट रिसोसों की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर निम्न में से किसका प्रयोग करता है?
(A) लिंकर
(B) प्रोटोकॉल
(C) केबल
(D) यू आर रल (URL)
70. बारकोड रीडर …का एक उदाहरण है।
(A) प्रोसेसिंग डिवाइस
(B) स्टोरेज डिवाइस
(C) इनपुट डिवाइस
(D) आउटपुट डिवाइस
71. इनफारमेशन प्रोसेसिंग साइकिल के पोर्शन के दौरान कंप्यूटर किसी सोर्स से डाटा लेता है।
(A) स्टोरेज व आउटपुट
(B) स्टोरेज
(C) इनपुट
(D) आउटपुट
72. पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए। प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के प्रकार को कहते हैं।
(A) GUI सॉफ्टवेयर
(B) यूटिलिटि सॉफ्टवेयर
C) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
D) यूजर नीड्स सॉफ्टवेयर
73. …… एक प्रकार की स्थायी मैमोरी है, जो स्टार्ट अप के लिए कंप्यूटर को जिनकी जरूरत होती है उन सभी इन्स्ट्रक्शन्स को होल्ड करती है और पावर बंद करने पर यह इरेज नहीं होती है।
(A) NIC
(B) CPU
(C) RAM
(D)ROM
74. कंप्यूटरों के लिए प्राथमिक आउटपुट डिवाइस कौन-सी है?
(A) स्कैनर
(B) प्रिंटर
(C) कीबोर्ड
(D) मॉनिटर
75. कर्सर की मौजूदा स्थिति के बाईं ओर के एक कैरेक्टर को डिलीट करने के लिए किस कुंजी का प्रयोग किया जाता है?
(A) बैकस्पेस
(B) डिलीट
(C) इन्सर्ट
(D) इस्केप
76. एक हजार बाइट्स का एक …… होता है।
(A) किलोबाइट
(B) मेगाबाइट
(C) गीगाबाइट
(D) टेराबाइट
77. निम्नलिखित में से कौन-सा WORDI संबंधी पद नहीं है?
(A) डिलीट
(B) एडिट
(C) कॉपी
(D) स्लाइड शो
78. एक छोटे सिलिकॉन चिप पर ट्रांजिस्टरों और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ। पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को …… कहते हैं।
(A) वर्कस्टेशन
(B) CPU
(C) मैग्नेटिक डिस्क
(D) इंटिग्रेटेड सर्किट
79. कंप्यूटर में जाने वाले डाटा को …… कहते हैं।
(A) आउटपुट
(B) एल्गोरिथ्म
(C) इनपुट
(D) कैल्क्युलेशन्स
80. डाटा को सूचना में प्रोसेस करने के लिए इस उपकरण की आवश्यकता पड़ती है और इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट होते हैं
(A) हार्ड डिस्क
(B) RAM
(C) CPU
(D) ROM