Maxen Computer Education

DOEACC CCC Practice Question Answer in Hindi

81. किस प्रकार का सॉफ्टवेयर मुफ्त वितरित होता है, लेकिन आगे प्रयोग करने के लिए प्रयोक्ता को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है? 

O(A) फ्रीवेयर 

O(B) शेयरवेयर 

O(C) रेंटलवेयर

O(D) पब्लिक डोमेन सॉफ्टवेयर 

82. C, BASIC, COBOL और जावा …… भाषाओं के उदाहरण हैं। 

(A) लो लेवल 

(B) बेसिक लेवल 

(C) सिस्टम प्रोग्रामिंग

(D) हाई लेवल 

83. प्रॉडक्ट, स्ट्रक्चर, सिविल इंजीनियरिंग ड्राइंग और नक्शों के डिजाइन में किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है? 

(A) CAD प्रोगाम 

(B) डेस्कटॉप प्रोग्राम 

(C) ड्राइंग प्रोग्राम

(D) पेंटिंग प्रोग्राम 

84. वर्ड में डाक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए प्रयोक्ता किस मेनू को सिलेक्ट करेगा? 

(A) टूल्स 

(B) फाइल 

(C) व्यू 

(D) विंडो 

85. वे कौन-सी डिवाइसें हैं, जो जानकारी एंटर करती हैं और कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं? 

(A) सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर 

(B) आउटपुट डिवाइसें। 

(C) इनपुट डिवाइसें

(D) इनपुट/आउटपुट डिवाइसें 

86. कंप्यूटर का कौन-सा भाग किया गया काम प्रदर्शित करता है? 

(A) RAM

(B) प्रिंटर

(C) HTC 

(D) ROM | 

87. एक्सपेंशन कार्ड …… में इन्सर्ट किए जाते हैं। 

(A) स्लॉट 

(B) पेरिफेरल डिवाइस 

(C) पेग्स

(D) कंप्यूटर के पीछे 

88. निम्न में से कौन-सा शब्द नेटवर्कों का सिर्फ एक संग्रह है, जिसे एक साथ जोड़ा जा सकता है? 

(A) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क 

(B) इंटरनेट 

(C) इंटरानेट

(D) एक्स्ट्रानेट 

89. …… विशिष्टत: फाइल का प्रकार आइडेंटिफाई करता है। 

(A) फोल्डर 

(B) पाथ 

(C) फाइल एक्सटेंशन 

(D) फाइल नेम

90. किसी बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को …… कहते हैं। 

(A) आउटपुट

(B) इनपुट

(C) थूपुट

(D) रिपोर्ट 

91. आज RAM का कॉमन फॉर्म …… से बिल्ट किया जाता है।

(A) ट्रांजिस्टर्स 

(B) वैक्यूम ट्यूब्स 

(C) सेमी कंडक्टर्स ICs

(D) सुपर-कंडक्टर्स ICS 

92. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड कौन-सा है, जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8-बिट कोड के रूप में निरूपित करता है?

(A) ASCII 

(B) यूनिकोड

(C) ACSII 

(D) EBCDIC 

93. प्रोग्रामों का समूह जो आपके कंप्यूटर सिस्टम के चलने को कंट्रोल करता है और सूचना प्रोसेस करता है, उसे …… कहते हैं।

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम 

(B) कंप्यूटर 

(C) ऑफिस

(D) कंपाइलर 

94. एक्सेल में, यह एक प्रीरिकार्डिड फार्मूला है, जो जटिल गणनाओं के लिए शॉर्टकट प्रदान करता है

(A) वैल्यू

(B) डाटा सीरीज

(C) फंक्शन 

(D) फील्ड 

95. निम्नलिखित में से कौन स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है? 

(A) CD 

(B) Yen

(C) हार्ड डिस्क 

(D) RAM 

96. बड़े पैमाने पर भौगोलिक रूप से अलग-अलग फैले हुए ऑफिस LANs एक कॉर्पोरेट …… के उपयोग से कनेक्ट किए जा सकते हैं। 

(A) CAN 

(B) LAN

(C) DAN 

(D) WAN 

97. एक बिट में दो मूल्य हो सकते हैं 

(A) 0 व 1 

(B)4 व 5

(C) 2 व 4 

(D)1 व 2 

98. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पारित इनपुट डिवाइस कौन-सी है? 

(A) ट्रैकबॉल 

(B) टचपैड

(C) टचस्क्रीन 

(D) माउस 

99. निम्न में से कौन-सा एक सिन्टैक्स नियम नहीं है? 

(A) वह क्रम जिसमें आप फंक्शन के तर्क सूचीबद्ध करते हैं 

(B) तर्कों का प्रेसिडेंस 

(C) फंक्शन के तर्क हैं या नहीं 

(D) फंक्शन के नाम को उचित वर्तनी देना

100. वर्ड डाक्युमेंट में पेज ब्रेक इन्सर्ट करने के लिए निम्न विकल्प का प्रयोग किया जाएगा? 

(A) इन्सर्ट एंड कॉपी 

(B) इन्सर्ट एंड एंटर 

(C) इन्सर्ट एंड डिलीट 

(D) इन्सर्ट एंड ब्रेक

Leave a Comment